Breaking News featured बिहार राज्य

सीएम नीतीश का ऐलान, दरभंगा और पूर्णिया में बनेंगे दो नए हवाई अड्डे

bihar 2 सीएम नीतीश का ऐलान, दरभंगा और पूर्णिया में बनेंगे दो नए हवाई अड्डे
नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सूबे को नई सौगात देते हुए दरभंगा और पूर्णिया में नए हवाई अड्डे बानाने का ऐलान दिया। उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार केंद्र को जमीन देने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली के तालकटोरो स्टेडियम में भारतीय मिथिला संघ की स्वर्ण जयंती पर आयोजित समारोह पर सीएम नीतीश ने इसका ऐलान किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डे बिहार के उत्तरी जिले दरभंगा और पूर्णिया में विकसित किए जाएंगे। उन्होने कहा कि हम मिथिला क्षेत्र कोे विकास और इसकी भाषा, कला संस्कृति और समृद्ध इतिहास का प्रचार की हरसंभव कोशिश करेंगे।
bihar 2 सीएम नीतीश का ऐलान, दरभंगा और पूर्णिया में बनेंगे दो नए हवाई अड्डे
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को भी विमान यात्रा मुहैया कराने के उद्देश्य से और छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए हाल ही में उड़ान सेवा की शुरुआत की है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि पूर्णिया और दरभंगा हवाई अड्डे केंद्र सरकारी की उड़ान सेवा योजना के अंतर्गत आएंगे या नहीं। इस योजना के तहत एक घंटे की उड़ान के लिए अधिकतम 2,500 रुपये किराया रखने की अनुमति है। योजना के पहले चरण में पांच विमानन कंपनियों को 128 मार्गों पर सेवाएं देने की इजाजत मिली है।

Related posts

उत्तराखण्ड के देहरादून में हुई झमाझम बारिश, 210 सड़कें बंद

Ravi Kumar

सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

pratiyush chaubey

कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन, काम से निकाले गए मजदूर पैदल गांव जाने के लिए मजबूर

Rani Naqvi