वीडियो

गणतंत्र दिवस के पहले अक्षय का संदेश, शहीदों के परिवारों की मदद के लिए बने एप

aks गणतंत्र दिवस के पहले अक्षय का संदेश, शहीदों के परिवारों की मदद के लिए बने एप

नई दिल्ली। बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा देश और देश के शहीदों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं, कुछ दिन पहले बैंगलोर में सरेआम लड़की के साथ बद्तमीजी हो ये देश के जवानों को सही खाना न मिलने पर सरकार से गुजारिश। 26 जनवरी के पहले आज 24 जनवरी को अक्षय ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर एक पोस्ट कर कहा देश के शहीदों के परिवार वालों की मदद करने का संदेश दिया। अक्षय ने वीडियो के माध्यम से कहा कि इस दिश मे सबको मिलकर आगे आना चाहिए। एक ऐसा प्लेटफार्म चाहे वो कोई वेबसाइट या एप ही क्यूं न हो होना चाहिए जिससे आम जनता ऐसे परिवारों की मदद कर सके जिनका कोई अपना देश की सरहद पर अपनी जान गवां बैठा।

 

अक्षय ने वीडियो के माध्यम से कहा कि इस दिश मे सबको मिलकर आगे आना चाहिए। एक ऐसा प्लेटफार्म चाहे वो कोई वेबसाइट या एप ही क्यूं न हो होना चाहिए जिससे आम जनता ऐसे परिवारों की मदद कर सके जिनका कोई अपना देश की सरहद पर अपनी जान गवां बैठा।

Related posts

VIRAL VIDEO : एक ऑटो में ड्राइवर सहित 27 सवारियां, पुलिस भी हुई हैरान , ऑटो किया सीज

Rahul

अनुराग संग कंगना दुबार लौटेंगी मैदान में, नई फिल्म में चल रही काम करने की चर्चा

bharatkhabar

देखिए सरेआम एक महिला का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

bharatkhabar