Breaking News featured यूपी

UP: कोरोना से रिकवरी दर हुई 91.8 फीसदी, 7000 से कम हुए केस  

UP: कोरोना से रिकवरी दर हुई 91.8 फीसदी, 7000 से कम हुए केस  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6725 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 13590 लोग ठीक हुए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि, कोविड-19 की रोकथाम के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के साथ प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका की सुरक्षा हेतु किये जा रहे प्रयासों के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले घटे

सीएम योगी ने कहा कि, एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के बाद भी नए केस लगातार कम हो रहे हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। बीते माह 30 अप्रैल को प्रदेश में लगभग तीन लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे, जबकि लगातार प्रयासों से आज 1,16,434 एक्टिव केस ही हैं।

बैठक में बताया गया कि, 20 दिनों में प्रदेश के कोरोना एक्टिव केस में 62.5 फीसदी की कमी आई है, जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 91.8 फीसदी हो गई है। अब तक 15,16,508 प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत कर आरोग्यता प्राप्त कर चुके हैं। 24 अप्रैल को एक दिन में 38055 नए संक्रमण के मामले मिले थे, लेकिन लगातार प्रयासों से संक्रमण की तीव्रता मंद हुई है। इनमें बीते 24 घंटों में 6725 नए केस आये हैं। वहीं, 24 घंटे में 13590 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

सर्वाधिक कोरोना टेस्‍ट करने वाला राज्‍य भी यूपी  

एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के अनुरूप विगत 24 घंटों में प्रदेश में दो लाख 91 हजार 156 टेस्ट किए गए। गांवों को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से संचालित वृहद टेस्टिंग अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। आरआरटी की संख्या और बढ़ाये जाने की दिशा में काम किया जाए। प्रयोगशालाओं की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाये जाने की कार्यवाही तेज की जाए। सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश ही है।

Related posts

मराठा समाज के आगे झुकी फडणवीस सरकार, नवंबर तक मराठा समाज को आरक्षण देने का किया एलान

rituraj

Aaj Ka Rashifal: 07 जून को इन राशियों पर हनुमान जी की कृपा, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul

अलीगढ़ एएमयू छात्रों ने त्रिपुरा में हो रही हिंसा को लेकर निकाला प्रोटेस्ट मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Rani Naqvi