featured यूपी राज्य

अलीगढ़ एएमयू छात्रों ने त्रिपुरा में हो रही हिंसा को लेकर निकाला प्रोटेस्ट मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

amu अलीगढ़ एएमयू छात्रों ने त्रिपुरा में हो रही हिंसा को लेकर निकाला प्रोटेस्ट मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने त्रिपुरा में हो रही हिंसा को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर छात्रों ने एएमयू केंपस के डक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक हाथों में बैनर लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। तो वही अलीगढ़ की जिला प्रशासनिक अधिकारी एसीएम द्वितीय अंजुम बी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम त्रिपुरा हिंसा को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। एसीएम देते अंजुम बी को सोपें गए ज्ञापन में एएमयू छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई है कि त्रिपुरा में हो रही हिंसा को रोका जाए।

इसके साथ ही हिंसा के दौरान प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। जिन लोगों की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है उन लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिन लोगों के द्वारा त्रिपुरा में भड़काऊ भाषण देकर अराजकता फैलाई गई है। उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे कि ऐसे हिंसा फैलाने वाले लोगों को सबक मिल सके।

amu 2 अलीगढ़ एएमयू छात्रों ने त्रिपुरा में हो रही हिंसा को लेकर निकाला प्रोटेस्ट मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

एएमयू छात्रों ने मांग की है कि बांग्लादेश में माइनॉरिटी के ऊपर जो हिंसा की गई। उसमें भले ही हिंसा करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग क्यों ना हो उन लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन बांग्लादेश की हिंसा का असर त्रिपुरा में देखने को मिला है। जो इंसानियत को शर्मसार कर रहा है। इसकी वजह पूरी तरह से साफ है। क्योंकि धर्म के नाम पर राजनीतिक पार्टियां को केवल फायदा पहुंचाने के लिए हिंसा फैला रही है। ऐसे में धर्म का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। लोगों को इंसानियत भी नहीं भूलनी चाहिए।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारी एसीएम द्वितीय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम त्रिपुरा में फैल रही हिंसा को लेकर ज्ञापन दिया गया है। राष्ट्रपति के नाम दिया गया ज्ञापन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मांग की है कि त्रिपुरा में भड़काऊ भाषण देने के साथ हिंसा फैलाने के साथ प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related posts

राशन कार्ड पर सीएम के फोटो के लेकर विपक्ष का हंगामा

piyush shukla

राजू श्रीवास्तव ने किया कायस्थ संघ के सदस्यता अभियान का शुभारंभ

Shailendra Singh

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि का केस,

mahesh yadav