Breaking News यूपी

तीनों किसान कानून के विरोध में आज काला दिवस, संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान

तीनों किसान कानून के विरोध में आज काला दिवस, संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान

लखनऊ: दिल्ली में किसान पिछले 6 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। तीनों किसान कानून का विरोध करते हुए दिल्ली से सटे बॉर्डर पर लगातार आंदोलन जारी है। इसी क्रम में वह बुधवार को काला दिवस मनाएंगे। इसका एलान संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किया गया।

काले झंडे लगाकर होगा विरोध

किसान कानून का विरोध करते हुए काला दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी किसानों से अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों पर काले झंडे लगाएं। इसके साथ ही गांव में सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताने की बात कही गई। इस आंदोलन को किसानों के साथ-साथ विपक्ष का भी समर्थन मिला है। पिछले दिनों राष्ट्रीय लोक दल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी किसानों को प्रति अपना समर्थन दिखाया।

बीएसपी ने किया काला दिवस का समर्थन

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके किसानों के प्रति अपने समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा कि किसान इस महामारी के बीच लगातार आंदोलन कर रहे हैं। 6 महीने पूरे होने में देशव्यापी विरोध का बहुजन समाज पार्टी भी समर्थन करती है। केंद्र का रवैया किसानों के प्रति बिल्कुल सही नहीं है। ऐसे में यह किसानों की आवाज बनकर सामने आ रहा है।

Related posts

चीन के ओबीओआर को जवाब देने के लिए जापान भारत के साथ मिलकर बनाएगा रणनीति

Breaking News

गाजियाबाद: सीएम ने कैलाश मानसरोवर भवन की रखी नींव

Pradeep sharma

कर्नाटक गरीबों को सस्ता भोजन मुहैया कराएगी सरकार , राहुल गांधी लॉन्च करेंगे इंदिरा कैटींन

piyush shukla