featured देश यूपी राज्य

गाजियाबाद: सीएम ने कैलाश मानसरोवर भवन की रखी नींव

yogi 2 1 गाजियाबाद: सीएम ने कैलाश मानसरोवर भवन की रखी नींव

गाजियाबाद। सूबे के मुखिया सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने यहां कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि उन्हें यहां आने पर काफी खुशी हुई है और उन्हें यहां काफी परिवर्तन दिखा है। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी साफ सफाई दिखी है। सीएम योगी ने कहा कि नए भारत का निर्माण के लिए किसानों के साथ सभी का साम जरूरी है। सीएम योगी के अनुसार पश्चिमी यूपी के किसानों ने जमीन से सोना पैदा किया है।

yogi 2 1 गाजियाबाद: सीएम ने कैलाश मानसरोवर भवन की रखी नींव
cm yogi

यूपी के मुखिया ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखने के बाद कहा कि कांवड यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने शांति से यात्रा पूरी की है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भी भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन का काफी अभाव है यह साबित कुंभ में दिखने वाली भीड़ से साबित होता है।

आपको बता दें कि सीएम बनने के बाद उन्होंने ऐलान किया था कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए योगी सरकार एक लाख रुपए की मदद करेगी। उन्होंने कहा था कि अगर यूपी का व्यक्ति कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए जाएगा तो सरकार की तरफ से उसे लाख रुपए की मदद देगी। लेकिन देखने वाली बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान बने हज हाउस को लेकर सीएम योगी की घोषणा पर काफी सवाल उठाए गए थे। क्योंकि कहा जा रहा था कि कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण अखिलेश यादव कार्यकाल में बनाए गए हज हाउस का जवाब है। हज हाउस को बीजेपी लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण बताने में लगी हुई है। लेकिन इस बीच सीएम योगी द्वारा दिया गया एक बयान सुर्खियों में छा रहा है।

Related posts

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में धरना कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने 30 अक्टूबर तक धरना किया स्थगित

Rani Naqvi

राम भक्त का अनोखा प्रण, राम मंदिर के लिए सिर पर उगाई अनाज की बालियां

Yashodhara Virodai

उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल, 36 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

lucknow bureua