featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: कोरोना के 1,79,723 नए मामले आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख के पार

979661 970430 covid19 variants Coronavirus India Update: कोरोना के 1,79,723 नए मामले आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख के पार

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 46,569 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,45,00,172 हो गई है। वही इस दौरान 146 लोगों की मौत हो गई है।

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या में आया भारी उछाल, आंकड़ा हुआ 30.69 करोड़ के पार

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7,23,619 हो गई है वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 151.94 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 13,52,717 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 69.15 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही भारत में दैनिक संक्रमण दर 113.29% और साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92% हो गई है। 

राज्य में कोरोना की क्या है स्थिति

अन्य राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं यहां कोरोनावायरस के 44,388 नए मामले सामने आए है। वही पश्चिम बंगाल में 24,287,दिल्ली में 22,751, तमिलनाडु में 12,895,हरियाणा में 5,166, केरल में 6,238, गुजरात में 6,275 पंजाब में 3,922, झारखंड में 3,444, गोवा में 1,922, असम में 988, आंध्र प्रदेश में 89 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Related posts

साल 2030 तक देश के 50 फीसदी वाहन नेचुरल गैस से चलेंगे

mahesh yadav

बॉलीवुड में प्रियंका का कमबैक, फिल्म ‘भारत’ के बाद ये फिल्म भी लगी हाथ

mohini kushwaha

सामान्य कद वालों की दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा 9 बौनों का परिवार

Rani Naqvi