featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या में आया भारी उछाल, आंकड़ा हुआ 30.69 करोड़ के पार

कोरोना का भय : मरीजों की संख्या में हो रहा उतार चढ़ाव

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 30.69 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.41 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 10 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  60,072,321 मामले सामने आ चुके हैं वही 837,594 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 35,528,004 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 483,790 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,529,183 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा 620,252 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1 लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 620,252, भारत में 483,790, मैक्सिको में 300,303, पेरू में 203,019, रूस में 309,787, इंडोनेशिया में 144,129, यूके में 150,634, इटली में 139,038, कोलंबिया में 130,338, ईरान में 131,878, फ्रांस में 126,427 और अर्जेंटीना में 117,492 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

तमिलनाडु में ”ओखी” तूफान ने मचाई भारी तबाही, 16 लोगों के मारे जाने की खबर

Breaking News

अगरतला हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश

bharatkhabar

जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Ravi Kumar