Breaking News यूपी

यहाँ आसानी से हो जाएगी कोरोना जांच, देखिए पूरी लिस्ट

अब बिना RT-PCR टेस्ट के भी अस्पताल में भर्ती होंगे मरीज, बदल गये नियम

लखनऊ: कोरोना जांच को लेकर कई तरह की अफवाहों का दौर जारी है। ऐसे में सरकार की तरफ से जांच लैब की सूची साझा कर दी गई है। यहां कोई भी जाकर आसानी से अपनी जांच करवा सकता है।

कार्यवाहक जिलाधिकारी ने जारी की सूची

लखनऊ की प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने कुछ निजी पैथोलॉजी की सूची जारी की। इन सभी जगहों पर आसानी से कोरोना जांच हो सकेगी। बढ़ते संक्रमण के बीच जांच बाधित करने के आरोप भी लगाए जा रहे थे। ऐसे में पारदर्शिता को बरकरार रखते हुए यह सूची जारी कर दी गई है।

यहाँ आसानी से हो जाएगी कोरोना जांच, देखिए पूरी लिस्ट

इस लिस्ट में शेखर हॉस्पिटल,  मेयो मेडिकल सेंटर, चक्रधर डायग्नोस्टिक, लाइफ केयर डायग्नोस्टिक, मेदांता हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स, पार्क डायग्नोस्टिक सेंटर, पाथकाइंड डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, न्यू लखनऊ डायग्नोस्टिक सेंटर, आर एम एल मेहरोत्रा लैब जैसे नाम शामिल है। इस लिस्ट में कुल 24 लैब का नाम और उनका पता दर्ज किया गया है।

₹700 में होगी जांच

लिस्ट में जिन लैब का नाम शामिल किया गया है, उन सभी में कोई भी व्यक्ति जाकर अपनी जांच करवा सकता है। इसके लिए ₹700 देने होंगे। जबकि अधिकृत पैथोलॉजी से सैंपल कलेक्शन हेतु बुलाये जाने पर ₹900 का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अभी सरकार की तरफ से यह भी कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण और अन्य जरूरी सेवाओं पर कोई भी रोक नहीं होगी। कोविड वैक्सीन लगवाने वाले अस्पताल आसानी से जा सकेंगे।

Related posts

उधमसिंह नगर स्किल डेवलपमेंट में अव्वल, नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

piyush shukla

शौच से लिए गई युवती और तीन दिन तक वापस नहीं लौटी!

kumari ashu

15 जुलाई से लखनऊ के इन रूटों पर होगा e-Bus का ट्रायल, साफ होगी शहर की हवा

Aditya Mishra