featured यूपी

15 जुलाई से लखनऊ के इन रूटों पर होगा e-Bus का ट्रायल, साफ होगी शहर की हवा

15 जुलाई से लखनऊ के इन रूटों पर होगा e-Bus का ट्रायल, साफ होगी शहर की हवा

लखनऊ: वायु प्रदूषण और शहर की हवा को साफ रखने के उद्देश्य से अब इलेक्ट्रिक बसों (e-Bus) का संचालन तेजी से बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में 15 जुलाई से अलग-अलग 10 रूटों पर लखनऊ में ही बसों का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके लिए नगर परिवहन निदेशालय की तरफ से पहल की गई है। ट्रायल के लिए 15 जुलाई के बाद की तारीख निर्धारित होगी, नगर विकास मंत्री से इस मामले में राय मांगी गई है।

इन रास्तों पर होगा कि e-Bus का ट्रायल

राजधानी लखनऊ के कई ऐसे रूट हैं, जहां यह बस चलाई जाएगी। जिसमें विराज खंड, लोहिया अस्पताल, चारबाग, आलमबाग, अंबेडकर यूनिवर्सिटी का पहला रूट होगा। वहीं इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, गुडंबा से अवध हॉस्पिटल दुबग्गा तक दूसरा रूट होगा। रूट नंबर 3 की बात करें तो दुबग्गा से होते हुए अवध हॉस्पिटल, अवध बस स्टेशन, शहीद पथ तक आएगा।

4 नंबर रूट गुडंबा, गायत्री टेंपल, लॉरेटो कॉन्वेंट से होते हुए तेलीबाग और PGI तक जाएगा। रूट नंबर 5 दुबग्गा से होते हुए पक्का पुल, यूनिवर्सिटी, लोहिया हॉस्पिटल तक बनाया गया है। इसके अलावा लखनऊ के अन्य रूटों का ऐलान जल्द हो जाएगा।

पांच सदस्यीय कमेटी के माध्यम से होगा ट्रॉयल रन

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को काफी आसानी होगी, साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी कम हो जाएगा। ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधन का इस्तेमाल ईंधन को भी बचाया जा सकेगा। लखनऊ में इस तरह की बसों के संचालन की मांग लंबे समय से हो रही है। अब आने वाले 15 जुलाई के बाद से ट्रॉयल को शुरु किया जा सकेगा।

Related posts

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने भी की प्रियंका वाड्रा को राज्यसभा भेजे जाने की मांग

Rani Naqvi

विकास यात्रा के दूसरे चरण में जमुई पहुंचे नीतीश, किया 500 करोड़ की योजना का शिलान्यास

Breaking News

अफगानिस्तान: राष्ट्रपति अशरफ गनी के राष्ट्र संबोधन के दौरान रॉकेट से हमला

rituraj