featured देश

कोरोना की जानलेवा रफ्तार, 24 घंटे में 3.32 लाख से ज्यादा केस, 2263 मौतें

UP: 24 घंटे में मिले 18021 नए संक्रमित, मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी की मौत

कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में दस्तक देकर हाहाकार मचा रखा है। लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ें अब डरा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए मामले सामने आए, जबकि 2,263 मरीजों की जान गई है। हालांकि थोड़ी राहत इस बात की है कि 1,93,279 लोग कल कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना के कुल आंकड़ें

24 घंटे में आए केस- 3,32,730

24 घंटे में कुल मौतें- 2,263

24 घंटे में ठीक हुए लोग- 1,93,279

संक्रमितों का कुल आंकड़ा-  1,62,63,695

कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 24,28,616

मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,86,920

ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,36,48,159

अबतक कुल वैक्सीनेशन- 13,54,78,420

महाराष्ट्र में 67,013 नए केस, 568 मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67,013 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 40,94,840 हो गई है। वहीं 568 लोगों ने पिछले 24 घंटों में संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। जिससे अब राज्य में कुल मौतों की संख्या 62,479 पहुंच गई है। वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्सा अब 6,99,858 हो गई है। और अबतक 33,30,747 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़ी

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26,169 मामले सामने आए, जबकि 306 लोगों की मौत हो गई। दरअसल राजधानी में अबतक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 36 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है।

Related posts

मंगलवार को गर्मा सकता है सदन का माहौल

Pradeep sharma

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोलर ऊर्जा प्लांट का किया लोकापर्ण

Samar Khan

यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित, नतीजों से विद्यार्थियों में उत्साह लेकिन…

Shailendra Singh