Breaking News यूपी

नीजि ऑक्सीजन प्लांट लगाने वालों को इस विशेष मद से हेल्प देगी सरकार

oxygen plant 2 नीजि ऑक्सीजन प्लांट लगाने वालों को इस विशेष मद से हेल्प देगी सरकार

लखनऊ। प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने मोर्चा खोल दिया है। सरकार खुद को ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी साथ ही प्राइवेट संस्थानों द्वारा भी अगर प्लांट लगाया जाता है तो योगी सरकार उनकी भी मदद करेगी।

सीएम योगी ने अपनी समीक्षा बैठक में साफ कहा है कि ऑक्सीजन की कमी प्रदेश में नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं। सरकार का दावा है कि बहुत जल्द प्रदेश में कई ऑक्सीजन प्लांट लग जाएंगे। जिसके बाद कहीं पर कोई भी कमी नहीं होगी।

विधायक निधि और एसडीआरएफ कोष का करेंगे प्रयोग

योगी सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने में किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधाएं सामने नहीं आने दी जाएंगी। सरकार अपनी ओर से हर मदद करने को तैयार है। योगी ने कहा है कि अगर नीजि संस्थान भी ऑक्सीजन प्लांट लगाते हैं तो सरकार उनकी मदद करेगी। इसके लिए विधायकों की निधि और एसडीआरएफ कोष का भी प्रयोग किया जाएगा। गौरतलब है कि एसडीआरएफ कोष आपदा में ही प्रयोग किया जाता है।

चिकित्सा संस्थान अपनी जरूरत बताएं : सीएम

सीएम ने सभी चिकित्सा संस्थानों को अपनी जरूरतें बताने को कहा है। ताकि समय पर ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किए जा सकें। इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। सरकार ने सभी चिकित्सा संस्थानों को सेवाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।

सभी चिकित्सा संस्थान बनें आत्मनिर्भर

सीएम ने कहा है कि प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों को आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि कोई भी किसी पर आश्रित ना रहे। उन्होंने कहा है चिकित्सा संस्थानों के पास खुद का एक ऑक्सीजन प्लांट होना बेहद जरूरी है। जिससे कि किसी भी आपदा से निपटा जा सके।

Related posts

यूपी में कुछ भी ठीक नहीं है: कांग्रेस

Shailendra Singh

भारत-वेस्टंडीज के बीच हो रहे मैच में रोहित शर्मा का शानदार शतक

Trinath Mishra

राम मंदिर निर्माण को लेकर वीएचपी का ऐलान, 25 नवम्बर को करेंगे रैली

mahesh yadav