Breaking News featured देश

भारत में 85 लाख के पार कोरोना केस, 24 घंटों में 45,674 नए मामले

कोरोना

भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी हैं. इसी के चलते देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार 674 नए मरीज मिले हैं. साफ़ हैं कि पहले के मुकाबले प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही हैं. शनिवार को नए मामलों की संख्या 50 हजार 356 थी. रविवार को जारी आंकड़ो में 45 हजार 674 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 85 लाख 7 हजार 754 हो गई हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 559 रही हैं. जिसके बाद देश में अब तक कुल मरने वालों की संख्या 1 लाख 26 हजार 121 हो चुकी हैं.

कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49 हजार 82 रही. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक हैं. पिछले कई दिनों से यह ट्रेंड बरकरार हैं. इससे, कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में भी कमी आई हैं. देश में अब तक 78 लाख 68 हजार 968 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामलों की संख्या (Corona Active Cases) की संख्या घटकर 5 लाख 12 हजार 665 रह गई हैं.

केरल में सबसे अधिक मामले मिले

पिछले 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं, उनमें पहले स्थान पर केरल हैं. केरल में एक दिन में कोरोना के 7 हजार 201 नए केस सामने आए हैं. इसी प्रकार, दिल्ली में 6,953 मामले, महाराष्ट्र में 3,959 केस, पश्चिम बंगाल में 3,928 और आंध्र प्रदेश में 2,367 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

महाराष्ट्र में गई सबसे अधिक जान

वहीं, बीते 24 घंटों में संक्रमण से मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक रही. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 150 मरीजों की मौत हुई हैं. दिल्ली में यह आंकड़ा 79 पर हैं, पश्चिम बंगाल में 58, केरल में 28, तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश में 25 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई  है.

 

Related posts

सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शाहीन बाग में धारा 144 लागू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Rani Naqvi

कारगिल विजय दिवसः शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता ने कहा- पूरा देश हुआ गौरवान्वित

Shailendra Singh

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया, श्रीलंका एशिया कप से बाहर

mahesh yadav