featured यूपी

कारगिल विजय दिवसः शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता ने कहा- पूरा देश हुआ गौरवान्वित

कागरिल विजय दिवसः शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता ने कहा- पूरा देश हुआ गौरवान्वित

लखनऊः आज समूचा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। देश के लिए अपनी जान गंवाने वालों को आज पूरा देश याद कर रहा है। ऐसे ही एक शहीद जवान थे कैप्टन मनोज कुमार पांडेय। मनोज पांडेय के शहीद होने के बाद उन्हें सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

बता दें कि दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए कैप्टन मनोज पांडेय ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को काफी नुकसाना पहुंचाया था। गोलियों से बुरी तरह छलनी होने के बावजूद मनोज पांडेय दुश्मनों की आंखों में आंखे डालकर लड़ते रहे।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर अपने शहीद बेटे की बहादुरी को याद करते हुए गोपीचंद पांडेय ने कहा कि आज भी उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, जब मनोज पांडेय की बहुदरी की चर्चा उनसे करता है।

गोपीचंद पांडेय कहते हैं कि मनोज ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। वह सेना के जवान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते थे। उन्होंने ये बताते हुए खुशी जाहिर कि यूपी में सैनिक स्कूल का नाम उनके बेटे के नाम पर रखा गया है।

गौरतलब है कि कैप्टन मनोज पांडेय का जन्म सीतापुर जिले के रुधा गांव में हुआ था। मनोज पांडेय को 11 गोरखा रायलफल्स रेजिमेंट की कड़ी ट्रेनिंग के बाद पहली तैनाती मिली। मनोज के पिता कहता है कि उनके सेना में जाने का सिर्फ एक लक्ष्य था कि परमवीर चक्र हासिल करना।

Related posts

बगीचे में माली खोद रहा था मिट्टी, मिट्टी से मिली अनोखी चीज जिससे बदली उसकी किस्मत

Srishti vishwakarma

श्रीनगर के जकुरा में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Rahul

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिली एनएसजी सुरक्षा

Srishti vishwakarma