featured खेल देश

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया, श्रीलंका एशिया कप से बाहर

AFGHANISTAN vs SRI LANKA Asia Cup 2018 अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया, श्रीलंका एशिया कप से बाहर

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने एशिया कप में श्रीलंका को 91 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 137 रनों से हारने के बाद श्रीलंका को एशिया कप में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए.

AFGHANISTAN vs SRI LANKA Asia Cup 2018 अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया, श्रीलंका एशिया कप से बाहर

अफगानिस्तान ने की पहले बल्लेबाजी

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर ऑल आउट होने से पहले 6 विकेट पर 249 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया लेकिन धीमी होती पिच पर श्रीलंका के लिए यह स्कोर भी बड़ी चुनौती बन गया. अफगानिस्तान की विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के लिए 250 रनों के लक्ष्य को भेदना काफी मुश्किल रहा और पूरी टीम 41.2 ओवर में 158 रनों पर ऑल आउट हो गई.

शुरूआत खराब रही श्रीलंका की

एक बार फिर श्रीलंकाई बल्लेबाजी पूरी तरह से स्तरहीन दिखी और कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाया. मुजीब उर रहमान ने पारी के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस(0) को आउट कर टीम के जुझारुपन की कहानी लिख दी. शुरुआती झटके से श्रीलंका के बल्लेबाज निकलने की कवायद में लगे ही थे कि 14वें ओवर की पहली गेंद पर धनंजया डी सिल्वा(23) रन आउट होकर पवेलियन की राह लौट गए.

बल्लेबाजी खराब रही 

श्रीलंका की सबसे बड़ी उम्मीद 230वां वनडे खेल रहे उपुल थरंगा(23) से थी लेकिन उनका फॉर्म फिलहाल रुठा हुआ है और गुल्बदिन नाएब ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें कप्तान के हाथों कैच आउट करा कर उठाया. 108 के  कुल योग पर श्रीलंका की आधी टीम जीत की उम्मीद छोड़ चुकी थी. थिसारा परेरा के साथ 35 रनों की साझेदारी निभान के बाद मैथ्यूज का संयम मोहम्मद नबी के आगे टूट गया और गेंद को सीधा राशिद ख़ान के हाथों में लॉग ऑन पर खेल गए. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी,गुल्बदिन नाएब और मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने दो-दो विकेट बांटे.

Related posts

मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

mahesh yadav

पीएम के मुरीद ट्रंप ने मोदी को किया फोन, चुनाव में जीत की दी बधाई

shipra saxena

जयपुर : उधार दिए पैसे वापिस मांगे तो दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर महिला टीचर को जलाया जिंदा, VIDEO VIRAL

Rahul