Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश

कांग्रेस करती ये काम तो जीत जाती 15 सीटें: वीरप्पा मोइली

virappa moily congress कांग्रेस करती ये काम तो जीत जाती 15 सीटें: वीरप्पा मोइली

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता वीरप्पा मोइली ने बड़ा बयान दिया हैउन्होंने कहा कि पार्टी अगर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से गठबंधन न करती तो वह 15 से 16 सीटों पर चुनाव जीतती। उन्होंने कहा, ‘‘सौ फीसदी… केवल यहीं (चिकाबल्लापुर) नहीं… कई लोकसभा क्षेत्रों में… अगर गठबंधन नहीं होता तो कांग्रेस को निश्चित तौर पर 15- 16 सीटें हासिल होतीं।”
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चिकाबल्लापुर में उन्होंने कहा कि गठबंधन पर विश्वास करना भूल थी। हमारे लोगों ने भी मेरा विरोध किया… यह स्पष्ट है।’ यह पूछने पर कि कांग्रेस के लोग उनका विरोध क्यों कर रहे हैं, उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी और कहा कि यह ताकत या धन के लिए हो सकता है.आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली सत्तारूढ़ कांग्रेस – जद (एस) के संयुक्त उम्मीदवार थे. चिकबल्लापुर में भाजपा के उम्मीदवार बी एन बाचे गौड़ा ने उन्हें एक लाख 82 हजार 110 मतों से पराजित किया था. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन राज्य में केवल एक सीट जीतने में कामयाब रहा जबकि भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की।

Related posts

महाराष्ट्र में छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों को अहीर की सलाह, काम नहीं कर सकते तो नक्सली बन जाओं

Breaking News

स्टार्ट-अप इंडिया को प्रमोट करेगी बिहार सरकार, बैंक के कर्ज में देगी 10 फीसदी की छुट

Breaking News

तालिबान ने हसन को प्रधानमंत्री के लिए चुना, नई अफगान सरकार में बरादर भी शामिल

Nitin Gupta