Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

केजरीवाल का ऐलान, इंटर के बाद छात्रों की फीस में होगी भारी कटौती

arvind kejariwal केजरीवाल का ऐलान, इंटर के बाद छात्रों की फीस में होगी भारी कटौती

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अब छात्रों की ओर रुख किया है और उन्होंने दिल्ली के छोत्रों को खुसखबरी देते हुए कहा है कि वो इंटर के बाद पढ़ाई करने वाले छात्रों को फीस में छूट देंगे। उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय या संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्रों को इसी सत्र से यह सुविधा मिलेगी।
मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि पैसों की कमी के कारण किसी की पढ़ाईनहीं रुकेगी। शिक्षामंत्री ने ऐलान किया कि सरकारी स्कूल के छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की फीस भी नहीं देनी होगी। अभी तक 1500 रुपये देने पड़ते थे।
सिसोदिया ने यह ऐलान एक छात्रा के सवाल के बाद किया। छात्रा ने पूछा था कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में सामान्य वर्ग को डेढ़ हजार रुपये फीस देनी पड़ी जबकि एसटी वर्ग से मात्र 50 रुपये लिए गए। इस पर उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव और निदेशक से कहा कि इनकी परीक्षा फीस तो हम भर ही सकते हैं।

Related posts

एनसीपी के संस्थापक सदस्य और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

rituraj

बाबा रामदेव के साथ राज्यपाल नाइक और सीएम योगी ने किया योगाभ्यास

piyush shukla

क्या आप इस वीकेंड मसूरी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो जरूर ध्यान दें ये नई गाइडलाइंस

Nitin Gupta