Breaking News featured राज्य

महाराष्ट्र में छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों को अहीर की सलाह, काम नहीं कर सकते तो नक्सली बन जाओं

महाराष्ट्र में छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों को अहीर की सलाह, काम नहीं कर सकते तो नक्सली बन जाओं

मुंबई। महाराष्ट्र में डॉक्टरों की लगातार हो रही छुट्टियों को लेकर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर वो अस्पताल नहीं आ सकते तो उन्हें नक्सली बन जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर लोकतंत्र में यकीन नहीं रखते हैं तो उन्हें नक्सली बन जाना चाहिए और फिर हम उन्हें गोली मार देंगे। हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर कहा कि मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया मंत्री हूं। अहीर ने कहा कि मैं ये जानने के बावजूद यहां अा रहा हूं की आखिर डॉक्टरों की छुट्टी लेने का कारण क्या है। अहीर ने कहा कि अगर उन डॉक्टरों को लोकतंत्र में आस्था नहीं है तो उन्हें नक्सली बन जाना चाहिए , ताकि समय आने पर हमारी सेना उन्हें गोली मार सके।महाराष्ट्र में छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों को अहीर की सलाह, काम नहीं कर सकते तो नक्सली बन जाओं

गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब अहीर ने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले भी वो इस तरह के बेबुनियाद बयान दे चुकें है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान के अलावा भारत का तथाकथित दोस्त बांग्लादेश भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। एसोचैम द्वारा आयोजित आंतरिक सुरक्षा पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश महज तथाकथित दोस्त है क्योंकि साफ तौर पर उसने घुसपैठ के जरिए भारत को बहुत नुकसान पहुंचाया है। केवल चीन या पाकिस्तान ही नहीं, बांग्लादेश भी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समान रूप से चुनौती पेश कर रहा है , मैं ये जानता हूं क्योंकि मैंने यह करीब से देखा है।

Related posts

नासा की चेतावनी : पृथ्वी की ओर लगातार तेजी से बढ़ रहा है एस्‍टेरॉयड, इस दिन पहुंचेगा धरती के करीब

Rahul

दिल्ली में इमारत ढहने से मां, 2 बच्चों की मौत

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

bharatkhabar