featured देश

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- पहले इलाज की कमी ऊपर से क्रूरता

RAHUL GANDHI TWEET राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- पहले इलाज की कमी ऊपर से क्रूरता

पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। अस्पताल में बेड की कमी से लेकर वैक्सीन की समस्या तक केंद्र पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इन सबके बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में कहा कि कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा नहीं दिया जा सकता। जिसको लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा।

इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े- राहुल

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जीवन की कीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवजा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है। लेकिन मोदी सरकार ये भी करने को तैयार नहीं। कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता !

‘विकास’ का एक और दर्दनाक उदाहरण’

इससे पहले राहुल गांधी ने सरकार के ‘विकास’ पर तीखा तंज किया। राहुल ने ट्वीट कर लिखा-देश की कुल 135 करोड़ जनता में से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत पड़ रही है। जो मोदी सरकार में ‘विकास’ का एक और दर्दनाक उदाहरण है।

Related posts

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कसा तंज

Sachin Mishra

यूपी एसटीएफ के जाल में फंसे जालसाज, सरकारी जॉब के नाम करते थे फ्रॉड

Shailendra Singh

गैंगस्टर विकास दुबे के नाम कटा ओपीडी का पर्चा, जांच में जुटी पुलिस

Rani Naqvi