featured देश बिज़नेस

मोदी की जिद का फायदा मिला ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी को,मिंडा हुई मालामाल

AUTO मोदी की जिद का फायदा मिला ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी को,मिंडा हुई मालामाल

ऑटो इंडस्ट्री पर लगातार उठाए जा रहे सख्त कदम से वाहनों के कम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनियों को तगड़ा बूस्ट मिला है। ऑटो कम्पोनेंट्स बनाने वाली जिन कंपनियों को फायदा हुआ है।उसमें सबसे ऊपर नाम मिंडा इंडस्ट्रीज का है। सरकार की ओर से उठाए जा रहे सख्त सेफ्टी रेग्युलेशन के चलते सबसे ज्यादा फायदा मिंडा को मिला है।

 

AUTO मोदी की जिद का फायदा मिला ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी को,मिंडा हुई मालामाल

 

मिंडा लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू से लेकर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को ऑटो कम्पोनेंट्स की सप्लाई करतीबीते पांच सालों में मिंडा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है।आपको बता दें कि मिंडा लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू से लेकर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को ऑटो कम्पोनेंट्स की सप्लाई करती है।

उत्तर प्रदेशः चाय वाले की बेटी को मिली 4 करोड़ की स्कॉलरशिप,अब पढ़ाई के लिए जाएगी अमेरिका

मिंडा के शेयरों में 114 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है

गौरतलब है कि बीते एक वर्ष के दौरान मिंडा के शेयरों में 114 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। इतना ही नहीं पिछले पांच वर्षों में मिंडा के शेयर 107 फीसद का रिटर्न दे रहे हैं। मोदी सरकार की सेफ्टी रेग्युलेशन को कड़े करने की जिद में मिंडा की परफॉर्मेंस को लगातार बूस्ट मिल रहा है। सरकार ने घोषणा की थी कि भारत में जुलाई 2019 से एयरबैग्‍स, रि‍वर्स पार्किंग सेंसर्स और स्‍पीड वॉर्निंग जैसे सेफ्टी इक्‍युप्‍मेंट्स को कारों में अनि‍वार्य कर दि‍या जाएगा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक बीते दो सालों में मिंडा इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 9,196 करोड़ बढ़ा है।

आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 135 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इससे बीते वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 56 करोड़ रुपये का था। बीते वर्ष कंपनी ने 1,377 करोड़ रुपये की कमाई की  इसके पहले के साल में यह आंकड़ा 897 करोड़ रुपये था।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 दोषी करार

bharatkhabar

रेप करने वालों को मारने के लिए मैं जल्लाद बनने को तैयार: महिंद्रा

lucknow bureua

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, CM केजरीवाल ने किया मंजूर

Rahul