featured दुनिया देश यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः चाय वाले की बेटी को मिली 4 करोड़ की स्कॉलरशिप,अब पढ़ाई के लिए जाएगी अमेरिका

CHAIII 1 उत्तर प्रदेशः चाय वाले की बेटी को मिली 4 करोड़ की स्कॉलरशिप,अब पढ़ाई के लिए जाएगी अमेरिका

दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले की 17 वर्षीय छात्रा सुदीक्षा भाटी ने अपने मजबूत इरादे से अपना सपना सच कर दिखाया है। बेहद पिछड़े ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखने वाली सुदीक्षा भाटी को अमेरिका में पढ़ाई के लिए 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है।

 

CHAIII 1 उत्तर प्रदेशः चाय वाले की बेटी को मिली 4 करोड़ की स्कॉलरशिप,अब पढ़ाई के लिए जाएगी अमेरिका

सुदीक्षा भाटी के पिता धूम मानिकपुर गांव में ही चाय की दुकान

साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुदीक्षा भाटी के पिता धूम मानिकपुर गांव में ही चाय की दुकान लगाते हैं। वैसे कुल मिलाकर यह ढाबा है। परिवार की गरीबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2009 में हालात ऐसे बन गए थे, जब होनहार सुदीक्षा को पढ़ाई छोड़ने तक की नौबत आ गई थी। बावजूद इसके सुदीक्षा ने हार नहीं मानी और आखिरकार अपना लक्ष्य पा ही लिया।

जम्मू-कश्मीर के BJP अध्यक्ष को पाकिस्तानी आतंकियों ने दी जान से मारने की धमकी

24 अन्य भारतीय छात्रों का भी इसमें चयन हो चुका

सुदीक्षा के साथ 24 अन्य भारतीय छात्रों का भी इसमें चयन हो चुका  पर बता दें कि दादरी के धूम मानिकपुर गांव की रहने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी को अमेरिका के प्रसिद्ध बॉबसन कॉलेज ने तकरीबन 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी है। गांव में ही ढाबा चलाने वाले पिता जितेंद्र भाटी बेहद कम पढ़े-लिखे हैं व सुदीक्षा की मां गीता भाटी घरेलू महिला (हाउस वाइफ) हैं। पिता का कहना है कि बेटी सुदीक्षा बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार हैं। हालांकि, उसे बहुत सी दिक्कतों का भी सामने करना पड़ा। उसने अभाव में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी, हर स्थिति का सामना किया।

वर्ष 2011 में सुदीक्षा का चयन वहां के लिए हुआ था

शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा बुलंदशहर में विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी का संचालन किया जाता है, जहां गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। वर्ष 2011 में सुदीक्षा का चयन वहां के लिए हुआ था। हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12 की परीक्षा के परिणाम में सुदीक्षा ने 98 फीसद अंक हासिल किए थे।

सुदीक्षा के 95, इतिहास में 100, राजनीति विज्ञान में 96, भूगोल में 99, अर्थशास्त्र में 100 अंक हैं

आपको बता दें कि सुदीक्षा ने जिला में टॉप भी किया था। सिकंदराबाद के दुल्हेरा गांव के विद्या ज्ञान स्कूल की छात्रा सुदीक्षा 12वीं में अंग्रेजी विषय में 95, इतिहास में 100, राजनीति विज्ञान में 96, भूगोल में 99, अर्थशास्त्र में 100 अंक प्रप्त किए हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

पाक गोलाबारी में महिला की मौत को लेकर विधानसभा में हंगामा

Rani Naqvi

रूस ने ईरान से किया सीरिया में हमला, पहली बार ईरानी हवाईअड्डे का इस्तेमाल

bharatkhabar

बसंत पंचमी के साथ ब्रज में होली का आगाज, बांके बिहारी मंदिर में बरसा अबीर-गुलाल

Rahul