featured देश

जम्मू कश्मीर में 30 फीसदी स्टाफ के साथ खोले गए कॉलेज और विश्वविद्यालय , लेकिन क्लास नही चली

जम्मू कश्मीर 4 जम्मू कश्मीर में 30 फीसदी स्टाफ के साथ खोले गए कॉलेज और विश्वविद्यालय , लेकिन क्लास नही चली

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में 30 फीसदी स्टाफ के साथ प्रशासनिक कार्य के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल गए हैं। लेकिन कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। क्योंकि सरकार ने 30 मई तक कक्षाओं के संचालन पर रोक लगाई है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और आईटीआई संस्थानों को तीस फीसदी स्टाफ के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन कक्षाओं का संचालन नहीं होगा।

बता दें कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रशासनिक कार्य के लिए स्टाफ पहुंचने भी लगा है। विश्वविद्यालयों के कुलपति और कॉलेजों के प्रिंसिपल 30 फीसद स्टाफ के साथ रोटेशन पर काम करेंगे। ये लोग कॉपियों के मूल्यांकन प्रक्रिया के साथ ही प्रशासनिक और अकादमिक कार्य के साथ ही अन्य गतिविधियों का काम करेंगे। इस संबंध में जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि कुलपति, विभागों के प्रमुख, और सरकारी डिग्री कॉलेजों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों और आईटीआई के प्रिंसिपलों के कार्यालय “प्रशासन के हित में” रोटेशन के आधार पर न्यूनतम 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करना शुरू करेंगे।

https://www.bharatkhabar.com/rahul-gandhi-did-online-press-conference-central-government-should-consider-how-to-open-lockdown/

गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। लॉकडाउन के दौरान जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक कार्य के लिए कॉलेज, विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट खुल गए हैं। इन संस्थानों में कर्मचारी और शिक्षक कार्य के लिए पहुंच भी रहे हैं। 

Related posts

Aaj Ka Panchang: जानिए 3 सितंबर 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

उत्तराखंड से आई राहत की खबर, गुरुवार से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने

Rahul srivastava

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, DA में हुई 3 फीसदी की बढ़त

Rahul