featured देश

राहुल गांधी ने की ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ़्रेंस, लॉकडाउन खोलने के तरीके पर विचार करे केंद्र सरकार

RAHUL GANDHI राहुल गांधी ने की ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ़्रेंस, लॉकडाउन खोलने के तरीके पर विचार करे केंद्र सरकार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन को सरकार कैसे खोलेगी इसपर जल्द से जल्द विचार होना चाहिए और जिस तरह जोनों को बांटा गया है उसपर भी विचार होना चाहिए। यह कहना है कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का। ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अर्थव्यवस्था के लिए लॉकडाउन को खोलने के तरीकों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जोन को ग्रीन, रेड या ऑरेंज घोषित करने का फैसला जिला स्तर पर छोड़ देना चाहिए।

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा, ‘यह वक्त सरकार की आलोचना का नहीं है, हमें लॉकडाउन खोलने के तरीके पर विचार करना होगा। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन पर भी भ्रम है।’ राहुल ने आगे कहा कि रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन को अभी केंद्र सरकार तय कर रही है जो गलत है। इसे राज्य और जिला स्तर पर तय करना चाहिए। हमारे मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जो जोन रेड बताए गए हैं वे ग्रीन हैं और ऐसे ही जिन्हें ग्रीन कहा गया उनमें से कुछ रेड हैं।

https://www.bharatkhabar.com/the-corona-lockdown-brought-back-home-to-more-than-360-nris-stranded-in-the-uae/

कोरोना का कहर जुलाई के बाद भी संभव: राहुल

एम्स के डायरेक्टर ने गुरुवार को कहा था कि कोरोना वायरस जून या फिर जुलाई में अपना विकराल रूप धारण कर सकता है। इसपर जब सवाल किया गया तो राहुल ने कहा कि हो सकता है कि कोरोना उसके बाद यानी अगस्त में भी अपना असर दिखाए इसलिए टेस्टिंग को बढ़ाना होगा। राहुल ने आगे कहा कि प्रवासी मजदूरों को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा रोका जाना गलत है। प्रवासी मजदूर अगर घर जाना चाहते हैं तो सरकार उन्हें जाने दे। बस टेस्टिंग करके उन्हें जाने दिया जाना चाहिए।

Related posts

Eclipse 2021: मई से दिसंबर तक लगेंगे चार ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान?

Saurabh

RCB-PBKS- पहले बल्लेबाजी कर रही बैंगलोर के 2 विकेट गिरे, 25 रन बनाकर आउट हुए किंग कोहली, टीम का स्कोर- 10 ओवर में 69 रन   

Saurabh

केरल में निपाह वायरस के प्रकोप का डर खत्म: स्वास्थ्य मंत्री

bharatkhabar