भारत खबर विशेष हेल्थ

सेक्स करने से पहले हो जाएं सावधान वरना हो जाएगा कोरोना, जानिए सेक्स से कैसे फैलता है कोरोन..

sex 1 सेक्स करने से पहले हो जाएं सावधान वरना हो जाएगा कोरोना, जानिए सेक्स से कैसे फैलता है कोरोन..

महामारी कोरोना को लेकर आये दिने नये से नये खुलासे हो रहे हैं। ऐसा ही नया खुलासा कोरोना फैलाने वाले चीन ने किया है। जिसने पूरी दुनिया की नींद उड़ा दी है।

corona 1 1 सेक्स करने से पहले हो जाएं सावधान वरना हो जाएगा कोरोना, जानिए सेक्स से कैसे फैलता है कोरोन..
जी हां कोरोना काल में अगर आप सेक्स कर रहे हैं तो आपके साथी को भी कोरोना हो सकता है। ऐसा दावा चीन ने कर रहा है। रिसर्च के सामने आते ही लॉकडाउन के चलते जो लोग घर में सेक्स कर रहे थे।
उन्हें समझ नहीं आ रहा कि, अब वो करें तो क्या करें। इसीलिए भारत खबर आपके हर सवाल का जवाब लेकर आया है। आइए समझाते हैं आपको क्या है पूरा मामला?

एक चीनी अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों पर किए गए एक अध्ययन को जेएएमए नेटवर्क ओपन मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं।

जिसमें खुलासा हुआ किया गया कि, कोरोना वायरस सेक्स करने से फैलता है। इतना ही नहीं, मल, लार और मूत्र में भी कोरोना वायरस पाया गया है।

चीन के हेनान प्रांत के शांगकिउ म्यूनिसिपल हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने यह जानने के लिए एक अध्ययन किया कि वायरस वीर्य में मौजूद हो सकता है या नहीं।

इसके लिए उन्होंने 15 से 50 की आयु के 38 कोरोना वायरस संक्रमिमत मरीजों के वीर्य का परीक्षण किया।
हैरान करने वाली बात है कि इनमें से छह रोगियों के वीर्य में कोरोना वायरस से जेनेटिक मैटेरियल मिला।

इन मरीजों में से चार संक्रमण की एक्यूट स्टेज में थे और दो स्वस्थ हो रहे थे। जिनके वीर्य में कोरोना संक्रमण पाया गया।
रिसर्च करने वालों ने देखा कि हर 6 में से एक शख्स के सीमेन में कोरोना का वायरस मौजूद था। इनमें से वो लोग भी शामिल हैं, जो लंबे वक्त से बीमार नहीं हुए थे।लेकिन फिर भी उनके सीमेन में कोरोना था। जो कि बेहद चौंकाने वाला है।

रिसर्च सामेन आने के बाद बीजिंग में चीनी सेना, पिपुल्स लिबरेशन आर्मी जनरल अस्पताल के डियागेंग ली ने लिखा है, पुरुष के प्रजनन तंत्र में ये वायरस अपनी प्रतिकृति नहीं बना सकता है। लेकिन वह वहां रह सकता है, शायद यह टेस्टीज की खास प्रतिरोधक क्षमता का परिणाम होता है।

टेस्टीज की खास प्रतिरोधक क्षमता का मतलब यह हुआ कि प्रतिरोधक तंत्र उस खास इलाके में मौजूद विषाणु का मारने के लिए नहीं पहुंच सकता है। इसलिए जो मरीज ठीक हो चुके हैं उनके स्परेम में कोरोना पाया गया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, बहुत से ऐसे वायरस हैं, जो पुरुष के प्रजनन तंत्र में जिंदा रह सकते हैं. इबोला और जीका को भी पुरुष के वीर्य में फैलता हुआ पाया गया था। कई बार तो पुरुष के ठीक होने के महीनों बाद भी ऐसा पाया गया।

हालांकि अभी यह बहुत साफ नहीं है कि कोरोना वायरस सेक्स के जरिए भी फैल सकता है। इस तरह यह जरूरी नहीं है कि यह वायरस संक्रमण फैलाने वाला ही हो।

तो वहीं चीन के वैज्ञानिकों ने ये भी कहा है कि, सेक्स करने में संयम रखना या कंडोम का इस्तेमाल करना इस तरह के रोगियों के रोकथाम का तरीका हो सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/world-men-were-killed-more-than-women-from-corona/
वीर्य को लेकर हुए इस खुलासे से फिलहाल आपको घबराने की कोी जरूरत नहीं है। क्योंकि जिने लोगों में कोरोना है ही नहीं उन्हें सेक्स से कोी खतरा नहीं है। ये खबर उन लोगों को परेशान कर सकती है। जो कोरोना से पीड़ित रह चुके हैं।

Related posts

देश में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर? जानें कोविड टास्क फोर्स प्रमुख एनके अरोड़ा का मत

Neetu Rajbhar

अनलॉक-4 में ये है खास, एक नजर में जानें बड़ी बातें

Mamta Gautam

स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए शुरू हुआ वृहद अभियान, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने की शुरुआत

Trinath Mishra