featured यूपी

गोरखपुर में सीएम ने सुनी समस्या, कल वाराणसी जाएंगे मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर में सीएम ने सुनी समस्या, कल वाराणसी जाएंगे मुख्यमंत्री योगी https://www.bharatkhabar.com/cm-yogi-will-reach-varanasi-tomorrow-afternoon/

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय प्रदेश में दौरा कर रहे है। सीएम योगी जिले जिले जाकर लोगों की समस्या सुनकर उनका निदान कर रहे है। इस समय सीएम योगी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर है। गोरखपुर दौरे के बाद सीएम योगी आदित्नाथ 18 जून यानी की कल वाराणसी दौरे पर जाएंगे।

कल वाराणसी जाएंगे सीएम

सीएम योगी कल दोपहर वाराणसी पहुंचेगे। सीएम ने गोरखपुर दौरे पर लोगों की समस्या सुनी और उनका निस्तारण करने के जरूरी निर्देश दिए। खबर यह है कि सीएम कल वाराणसी में हाथी बाजार के सीएचसी का निरीक्षण कर सकते है।

आज लगाया था जनता दरबार

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में आज जनता दरबार लगाया साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा भी किया। सीएम ने नगर निगम ऑफिस का भी निरीक्षण किया। गोरखपुर के बाद आज सीएम योगी वाराणसी का दौरा करेंगे।

सीएम योगी कल वाराणसी दौरे पर रहेंगे। सीएय यहां भी निरीक्षण कार्यों को करेंगे, साथ ही कोरोना के बारे में भी बात करेंगे। सीएम कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी सतर्क है।

बीआरडी कॉलेज में निरीक्षण के बाद सीएम ने नगर निगम कार्यालय का भी निरीक्षण किया। सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर से निटपने के लिए भी सभी को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। साथ ही सीएम ने रेहड़ी-पटरी वालों कारोबारियों का हाल भी जाना। सीएम ने कूड़ा उठाने वाली नगर निगम की गाड़ियों का हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

Related posts

सीएम योगी की संवेदनशीलता, चार साल की बेटी के इलाज को दिए 10 लाख   

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका

bharatkhabar

अखिलेश को लगा दूसरा झटका, पूर्व सपा MLA ने थामा शिवपाल का हाथ

mahesh yadav