featured देश

एंटीलिया केस: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर छापेमारी, NIA ने हिरासत में लिया

pradeep एंटीलिया केस: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर छापेमारी, NIA ने हिरासत में लिया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की। और एंटीलिया बम मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ की गई। साथ ही NIA के अधिकारियों द्वारा प्रदीप शर्मा के आवास की तलाशी ली जा रही है।

प्रदीप शर्मा से पूछताछ जारी

हालांकि प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी के मामले में अभी NIA की ओर से कुछ नहीं बोला जा रहा है। फिलहाल एनआईए की टीम जेबी नगर इलाके के अंधेरी स्थित प्रदीप शर्मा के घर पर है। बताया जा रहा है कि NIA के अफसर प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रहे हैं। प्रदीप शर्मा को सचिन वाजे का मेंटर भी कहा जाता है। जिससे पहले ही NIA पूछताछ कर चुकी है।

मनसुख हत्या मामले अहम भूमिका

खबर है कि NIA हाल ही में गिरफ्तार हुए आरोपी संतोष आत्माराम शेलार और आनंद पांडुरंग जाधव की निशानदेही पर प्रदीप से पूछताछ कर रही है। इन दोनों आरपोपियों की मनसुख हत्या मामले अहम भूमिका रही है। और ये आरोपी मुंबई के कुरार विलेज मालाड के रहने वाले हैं। वहीं एंटीलिया विस्फोटक मामले में अबतक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

प्रदीप शर्मा का करीबी है संतोष शेलार

गिरफ्तार आरोपियों में संतोष शेलार प्रदीप शर्मा का करीबी है। तो NIA अब इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या प्रदीप को इस हत्या के बारे में जानकारी थी। वहीं संतोष शेलार के कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं, जिसमें वो शर्मा के साथ दिखाई दे रहा है।

Related posts

पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

Samar Khan

लखनऊ: वायरल बुखार के नियंत्रण के लिए बनाया गया ख़ास प्लान, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

Mission Karmayogi: पीएम मोदी ने देश के पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉनक्लेव का किया उद्घाटन, मिशन कर्मयोगी की बड़ा कदम

Rahul