featured यूपी

क्या हुआ जब चलती ट्रेन के एसी कोच में निकल आया सांप, छोड़ना पड़ा कोच

क्या हुआ जब ट्रेन के एसी कोच में निकल आया सांप, छोड़ना पड़ा कोच

लखनऊ: एसी कोच में सफर करने वाले यात्री निश्चिंत होकर अपनी यात्रा करते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। सारी सुविधा भारतीय रेलवे की तरफ से उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब दिल्ली की तरफ जा रही एक्सप्रेस में सांप निकल आया।

हरिद्वार से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस के बी-1 कोच में यात्री निश्चिंत होकर बैठे हुए थे, तभी अचानक उन्हें सांप दिखाई दिया। सफर के बीच में यह घटना होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई, एसी कोच था जिसमें सांप मिलने की खबर से हड़कंप मचा हुआ था। यात्रियों ने इस मामले में ट्रेन रोकने की मांग की, उनका कहना था कि पहले पूरी ट्रेन की जांच होगी।

इसके बाद सीट पर बैठेंगे और यात्रा शुरु होगी। मामला ज्यादा ना बिगड़े, इसके लिए मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोका गया। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया, साथ ही जवानों ने पूरे डिब्बे की तलाशी ली। जब वहां सांप नहीं मिला तो यात्रियों को बैठने के लिए कहा गया।

नहीं माने यात्री

B1 एसी कोच में यात्रा कर रहे सभी पूरी तरह से डर गए थे। ऐसे में जीआरपी टीम द्वारा जांच करने के बाद भी उन्हें संतुष्टि नहीं हुई। मामला संभल नहीं रहा था, यात्रा भी सीट पर बैठने को तैयार न हुए। ऐसे में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सभी यात्रियों को दूसरे डिब्बे में बिठाया और ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

Related posts

फतेहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, अबतक 160 बाइकें चुराने वाले चोरों को दबोचा      

Shailendra Singh

जाने क्यों 31 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ने किया था एकता दिवस मनाने का फैसला

Rani Naqvi

एक्शन में योगीः केंद्र से पूर्वाचल और बुंदेलखंड विकास के लिए पैकेज की मांग

Rahul srivastava