featured यूपी

सीएम योगी ने बताई अपने सरकार की उपलब्धि, कहा-पिछले 4 वर्षों में..

यूपी में अवैध डग्गामार बसों के संचालन पर सीएम योगी सख्‍त, दिए ये आदेश

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सरकार के सवा 4 साल की उपलब्धियों पर बात की। इस दौरान सरकारी नौकरी में युवाओं को मिले मौकों को जिक्र उनके द्वारा किया गया।

सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पिछले सवा 4 वर्षों में 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी में जाने का मौका मिला है। वहीं पिछली सरकारों पर भी योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों के उत्तर प्रदेश शासन में ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला। किसी भी सरकार के कार्यकाल में इतनी नियुक्तियों के आंकड़े आपको नहीं मिलेंगे।

यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनता दिखाई दे रहै है। इसके अलावा महंगाई से भी आम लोग बहुत परेशान हैं। इन सब सवालों पर जनता के साथ-साथ विपक्ष को भी जवाब देना होगा। ऐसे में आंकड़ों के आधार पर अब काम लोगों के सामने जाहिर किया जा रहा है। गुरुवार को सीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए।

Related posts

ऑनलाइन पढ़ाई अब ग्रामीण क्षेत्रों में होगी आसान, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट

Aditya Mishra

हैदराबाद के अत्तापुर में दिन-दहाड़े चार हमलावरों ने एक व्यक्ति की नृशंस हत्या, वीडियो वायरल

rituraj

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील, बिहार में राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं

Rani Naqvi