अल्मोड़ा के शीतलाखेत से स्याहीदेवी मंदिर तक मोटर मार्ग का शिलान्यास किया गया। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
शीतलाखेत से स्याहीदेवी मंदिर तक मोटर मार्ग का शिलान्यास
उत्तराखंड में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच अल्मोड़ा के शीतलाखेत से स्याहीदेवी मंदिर तक मोटर मार्ग का शिलान्यास किया गया। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीण जनता और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का है। इसके लिए सरकार की ओर से सड़कों के लिए समय-समय पर धनराशि स्वीकृति की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग के बन जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन करने में आसानी होगी और क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों के लिये विकसित हो जायेगा।