featured बिहार

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील, बिहार में राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं

My father lived and died in service of India rahul gandhi राहुल गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील, बिहार में राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने बिहार में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। बिहार में लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ हाहाकार है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। इतना ही नहीं, पटना समेत बिहार के कई जिले पूरी तरह से जलमग्न जैसी स्थिति में हैं, जिसकी वजह से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में बारिश के कहर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘बिहार बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं और कई लोगों की मौत के समाचार हैं। जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं।’ राहुल ने यह ट्वीट एक खबर को शेयर कर की है।

झील में तब्दील हो चुके पटना में जलप्रलय की स्थिति है। सड़कों पर पांच से छह फुट तक पानी जमा हो गया है। बिजली, पानी, दूध और गैस की आपूर्ति ठप होने से हाहाकार जैसी स्थिति है। सबसे बुरे हालत राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र इलाकों की है। यहां के लोग तीन दिनों से घरों में फंसे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी हुई है। दर्जनों परिवारों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है।

बारिश के कारण मगध विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय वर्ष और पाटलिपुत्रा विवि की बीएड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। वहीं, पटना के स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी कर दी गई है।  पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया सहित पूरे राज्य में अगले चौबीस घंटे तक जोरों की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने चार अक्तूबर तक रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान जताया है। पिछले 36 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश रोसड़ा में 290 मिमी हुई है।  

किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, पटना, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, बांका, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर,  मुंगेर, खगड़िया, शिवहर में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में, भारत में ये तीसरी मामला

Rani Naqvi

Haryana New CM: नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, 5 बजे लेगें शपथ

Rahul

यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोएडा से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

rituraj