featured यूपी

ऑनलाइन पढ़ाई अब ग्रामीण क्षेत्रों में होगी आसान, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट

ऑनलाइन पढ़ाई अब ग्रामीण क्षेत्रों में होगी आसान, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट

लखनऊ: कोरोना महामारी ने सब कुछ ऑनलाइन दुनिया की तरफ मोड़ दिया है। स्कूल में होने वाली पढ़ाई अब कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से होती है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी कई कदम उठा रही है।

45000 ग्रामसभा को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार प्रदेश की 45000 ग्राम सभाओं को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने की तैयारी है। इसके माध्यम से सभी बच्चों को अपनी ऑनलाइन पढ़ाई में किसी तरीके की दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ ही काम करने वाले लोगों को भी काफी आसानी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में तेज इंटरनेट नया रिवॉल्यूशन लेकर आएगा।

ऑनलाइन पढ़ाई अब ग्रामीण क्षेत्रों में होगी आसान, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट

डिजिटल लाइब्रेरी का भी होगी शुरुआत

इंटरनेट के साथ-साथ डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जाएगी। इससे बच्चों को पढ़ाई के लिए पूरी सामग्री ऑनलाइन ही मिल जाएगी। गांव के क्षेत्र में इंटरनेट की स्पीड ज्यादा अच्छी नहीं होती। जिसके कारण ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र बड़ी दिक्कतों का सामना करते हैं। उन्हें कई बार इंटरनेट की तलाश में भटकना पड़ता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार नई सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लेकर आ रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई को निरंतर जारी रखना है। इसके अतिरिक्त तेज इंटरनेट मिलने से बच्चों का बौद्धिक विकास और जानकारी का स्तर भी काफी ऊंचा होगा।

गांव का होगा तेजी से विकास

हाई स्पीड इंटरनेट से शुरू पढ़ाई ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां किसी भी छोटे-बड़े काम के लिए शहर का रास्ता देखना पड़ता है। वहीं अब इस नए प्रयोग के बाद स्थिति बदलेगी। अलग-अलग व्यवसाय और कामकाज से जुड़े लोगों को गांव के अंदर ही दुनिया से जुड़ने का मौका मिलेगा।

Related posts

त्रिपुरा विधानसभा में स्पीकर का मेस लेकर भागे टीएमसी विधायक

Rahul srivastava

जल्द भारत आएगा नीरव मोदी, ब्रिटिश गृह विभाग ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी

pratiyush chaubey

अमेरिका में इस वायरस से 70,000 लोगों की मौत संभव:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

US Bureau