featured यूपी

लखनऊ: विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा विपक्ष आतंकवादियों का शुभचिंतक,पढ़ें पूरी खबर

cm yogi adityanath

लखनऊ: सीएम योगी आज बीजेपी कार्यालय में बैठक की, सीएम योगी ने बीजेपी की प्रदेश कार्यसमित बैठक में विपक्ष को आ्रड़े हाथों लिया।सीएम योगी ने कहा आज विपक्ष बेनकाब हो गया है। विपक्ष आतंवाद का शुभचितंक है। यह सिर्फ छल और भ्रम की स्थिति पैद कर रहे है। साथ ही सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा आपकों इनके भ्रम और छल से सावधान रहने की जरूरत है।

सीएम योगी ने कहा विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कैसे बयानबाजी कर रहा है। यह लोगों को धर्मांतरण के मु्द्दों पर भयानक स्थिति पैदा कर रहे थे।

सीएम योगी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा लखनऊ के आतंकवाद के मुद्दे पर कैसे बयानबाजी करते हैं। सपा ने कचहरी ब्लास्ट, बिजनौर सीआरपी एफ कैम्प के हमलावरों के केस वापस करवाने वालों ने कल पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। हम अब लव जिहाद के खिलाफ काम कर रहे है तो भी इनकों परेशानी हो रही है।

अब हमें चेहरे बेनकाब करने होगे। सीएम योगी ने कहा चार साल पहले किसान-गरीब-महिलाए सरकार के एजेंडे में नही थे। यह लोग सिर्फ वोट बैंक होते थे। लेकिन अब सिर्फ एक क्लिक पर गरीब के खाते में पैसा जाता है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उद्योगपति यूपी में निवेश करना चाहते है और कर रहे है।

चाल साल पहले कहा जाता था जहां से अंधेरा शुरू हो वही से उत्तर प्रदेश। लेकिन अब सिस्टम वही है बस सरकार बदली और यूपी की छवि बनी है। यहां अब कानून का मानक तय है।
यूपी में आज उद्योगपति कहते है पांच साल पहले हम यहां नहीं आना चाहते थे। लेकिन अब हम यूपी में निवेश करना चाहते है। आज यूपी में डेढ़ लास से ज्यादा नौकरियां दी गई है। अब यूपी में योग्यता से ही नौकरी मिलती है।

Related posts

खेहर बोले, क्या सांप्रदायिक रहकर भारत बन सकता है वैश्विक ताकत?

Breaking News

‘शहीद दिवस’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति ने दी बापू को श्रद्धांजलि

shipra saxena

आरोपों में फिर घिर रहा है इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra