featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 35 जवान संक्रमित, कड़ी निगरानी में 650 जवान

कोरोना

छत्तीसगढ़ में एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 35 जवानों के कोरोना संक्रमण मिलने से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना का विस्फोट

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पांव फूल गए। जवानों के संक्रमित मिलने के बाद 650 जवानों को कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस ट्रेनिंग सेंटर में राज्य के अलग-अलग जिलों से जवान ट्रेनिंग लेने आते हैं। फिलहाल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अधिकारी जवानों के बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। दूसरे जवानों की भी संक्रमण की जांच की जा रही है।

24 घंटे में आए 333 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 333 नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण के चलते 3 लोगों की मौत भी हो गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के 4 हजार 16 एक्टिव केस हैं। 14 जुलाई को प्रदेश में संक्रमण की दर 0.65 फीसदी थी जो इस साल की अब तक की सबसे कम संक्रमण दर है। 14 जुलाई को कोरोना के 252 मरीज सामने आए थे। जिन्में सबसे ज्यादा 36 मरीज जांजगीर चंपा में मिले थे।

केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर किया था सचेत

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ को भी सचेत किया था कि कोरोना नियंत्रण के लिए सख्ती बरतें। साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने और भीड़ जमा ना होने देने के आदेश दिए थे। वहीं राज्य में अभी तक टीका संकट बरकरार है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा और ज्यादा बना हुआ है।

Related posts

AIIMS की परीक्षा में अव्वल रहे बिहार के छात्र, अब्दुर्रहमान ने ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया

mahesh yadav

नूंह में VHP के 51 लोगों ने किया जलाभिषेक, शाम 4 बजे तक बाहरी लोगों की एंट्री बंद

Rahul

क्या बनने वाली है काजोल के ऊपर बायोपिक,जाने सच

mohini kushwaha