Breaking News featured देश

‘शहीद दिवस’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति ने दी बापू को श्रद्धांजलि

modi 13 'शहीद दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति ने दी बापू को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 69वीं पुण्यतिथि है। इस दिन को ‘शहीद दिवस’ के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रिय बापू जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

modi 13 'शहीद दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति ने दी बापू को श्रद्धांजलि

बापू की समाधि राजघाट पर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम सुबह 9.45 बजे शुरू हुआ। इसके साथ ही देशभर में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रख कर बापू और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। महात्मा गांधी का निधन 30 जनवरी 1948 को दिल्ली में हुआ था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शहीद दिवस पर गांधी को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि प्रेम, करुणा और सौहार्द्र के भारत के लिए बापू हमेशा प्ररेणा को श्रोत रहेंगे। इसके साथ ही महात्मा गांधी की 69वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार को शहरी विकास मंत्री एम. वैकेया नायडू सौर ऊर्जा संयंत्र, एलईडी लाइट, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का राजघाट पर उद्घाटन किया।

ranab mukherjee 'शहीद दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति ने दी बापू को श्रद्धांजलि

दरअसल राजघाट पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए 15 साल बाद महात्मा गांधी की समाधि राजघाट को संवारा जा रहा है। राजघाट के चार प्रवेश द्वारों पर महात्मा गांधी के प्रसिद्ध कथन और प्रेरक उपदेश के 30 प्रसिद्ध कथनों को भी अंकित किया जाएगा। चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने की याद में राजघाट समाधि पत्रिका के विशेष अंक का लोकार्पण किया जाएगा। पिछले दो साल में सरकार ने समाधि स्थल की कमियों को देखते हुए ये पहल की है।

hamid ansari 'शहीद दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति ने दी बापू को श्रद्धांजलि

इसके साथ ही खादी ग्रामाद्योग ने गांधीजी के खादी को बढ़ावा देने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एनडीएमसी के साथ मिलकर कनॉट प्लेस में विशालकाय चरखा स्थापित किया है। खादी से जुड़ी यादें ताजा करने के लिए संग्रहालय भी बनाया है। चरखे व संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। चरखे के पास बापू की पहचान रहे तीन बंदर भी स्थापित किए जा रहे हैं। संग्रहालय में वर्षों पुराने करीब 100 चरखे रखे जाएंगे। चरखा स्थापित करने और संग्रहालय बनाने का काम पूरा हो गया है।

Related posts

राज्यों में खाद्य प्रसंस्करण को प्रोत्साहन देने के लिए ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ विशाल मंच है : श्रीमती हरसिमरत बादल

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीरः मंत्रिमंडल ने डीएवाई-एनआरएलएम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को कोष आवंटन की मंजूरी दी

mahesh yadav

नवाज शरीफ की मुसीबतें बढ़ी, भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट वारंट जारी

piyush shukla