नई दिल्ली। उन्नाव जिले में हुए गैंगरेप से यूपी में हंगामा मचा हुआ है और अब जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने SIT बना दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि उन्नाव मामले में गठित एसआईटी बुधवार को ही उन्नाव का दौरा करे और मामले में पहली रिपोर्ट बुधवार शाम तक पेश करें। इस बीच विधायक पर रेप का केस दर्ज करने की पीड़िता की याचिका पर उन्नाव की ज़िला अदालत कल सुनवाई करेगी। पीड़ित और विपक्षी पार्टियां विधायक सेंगर की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।

बता दें कि फिलहाल योगी सरकार अब एसआईटी की जांच के बाद ही कोई एक्शन लेगी। बता दें कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया, कहा कि उसे नौकरी का झांसा देकर विधायक के पास पहुंचाया गया।
आरोपी बीजेपी विधायक का भाई गिरफ्तार
वहीं आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अतुल सिंह सेंगर पर पीड़िता के पिता के साथ मारपीट का आरोप है। पीड़िता के पिता की जेल में पिटाई की गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने पहले ही इस तरह की आशंका जताई थी। युवती के पिता की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।
एडीजी का दावा थाने में नहीं हुई मौत, 6 पुलिस वाले सस्पेंड
साथ ही इस मामले में उत्तर प्रदेशे के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि पीड़ित के पिता की मौत पुलिस थाने में नहीं हुई। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने यह भी जानकारी दी कि पीड़िता के पिता की मौत के बाद थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि पीड़िता के पिता को पुलिस ने हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पीड़िता के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
पीड़िता के पिता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है कि पिटाई के दौरान उसकी आंत फट गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुल 18 निशानों का जिक्र है। पीड़िता के पिता का बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।