Breaking News featured दुनिया बिज़नेस

अगर आपका भी फेसबुक से हुआ है डाटा लीक तो कंपनी आपको देगी 12 लाख रुपए!

facebook अगर आपका भी फेसबुक से हुआ है डाटा लीक तो कंपनी आपको देगी 12 लाख रुपए!

फेसबुक डाटा लीक मामले के बाद काफी बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद कई लोग अपना अकाउंट भी डिलीट कर रहे हैं। वहीं खबर है कि फेसबुक से पीड़ित ब्रिटेन के लोग अगर फेसबुक पर मुकदमा ठोकते हैं तो, तो वे करीब 12 लाख रुपए काहर्जाना पा सकते हैं। ब्रिटेन रे वकीलों ने अपने आंकलन के बाद यह दावा किया है।

 

facebook अगर आपका भी फेसबुक से हुआ है डाटा लीक तो कंपनी आपको देगी 12 लाख रुपए!

 

वकीलों के अनुसार कैंब्रिज एनालिटिका ने ब्रिटेन के लोगों से यह डाटा एक पर्सनालिटी क्विज के जरिये लिया था। इसलिए पीड़ित परेशान होने के आधार पर मुकदमा करके इसके लिए कानूनी रूप से हर्जाने की मांग कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही फेसबुक के खुलासे में बताया गया था कि सिर्फ ब्रिटेन में 10 लाख से ज्यादा लोगों का डाटा लीक किया गया है।

 

यानी अगर मुकदमा होता है तो सिर्फ ब्रिटेन में फेसबुक को अरबों रुपये की अदायगी करनी पड़ेगी। बता दें कि पिछले हफ्ते दुनिया भर के 8.70 करोड़ लोगों को नोटिफिकेशन भेजा था, जिनका डाटा कैंब्रिज एनालिटिका के साथ साझा होने की आशंका है

Related posts

…जब किरण बेदी ने छुए कांग्रेस विधायक के पैर (वीडियो)

bharatkhabar

लखनऊ : बीजेपी नेता बुक्कल नवाब के बेटे पर FIR दर्ज, मतदान का वीडियो बनाने पर हुई कार्रवाई , वीडियो हुआ वायरल

Rahul

लखनऊः राष्ट्रपति के दौरे का दूसरा दिन आज, जानिए पूरे दिन का कार्यक्रम

Shailendra Singh