featured यूपी

लखनऊ व कानपुर नगर वासियों को सीएम योगी ने दी 42 अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

IMG 20220825 113602 लखनऊ व कानपुर नगर वासियों को सीएम योगी ने दी 42 अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

शिवनंदन सिंह संवाददाता

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से आज लखनऊ एवं कानपुर नगर वासियों को 42 अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की सौगात प्रदान की। इन बसो के चलने से नगरवासी 15 हजार यात्री अब सुखद यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में परिवहन सेवा, वायु व ध्वनि प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिलेगी।

IMG 20220825 113602 1 लखनऊ व कानपुर नगर वासियों को सीएम योगी ने दी 42 अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज खुशी की एक श्रृंखला की एक नई कड़ी का आगाज हो रहा हैं। आज जहां इन इलेक्ट्रिक बसों को प्रदेश के 2 सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर के लिए हम इस सेवा का शुभारंभ रहे है। मैं इस अवसर पर दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए सभी जनप्रतिनिधियों को और वहां की जनता जनार्दन को भी हृदय से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देता हूं कि नगर विकास को पिछले 5 वर्ष के अंदर प्रदेश में नगरीय सुविधाओं को आदरणीय प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य हुआ देश के अंदर सिटी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, ED ने घर से बरामद की थीं दो AK-47

उत्तर प्रदेश के अंदर और भी ढेर सारे बेहतरीन कार्य हुए हैं। आज उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 वा स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की है। स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए राज्य शासन की ओर से राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि पूरे जनपद में भी प्रबंधन में भी बेहतरीन मदद हम लोगों को की है और उसी के मॉडल को हम लोगों ने न केवल अपने 17 स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए नगर निकायों में बल्कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उस मॉडल को लागू करते हुए देश के अंदर खुद को वित्त प्रबंधन के एक बेहतरीन मॉडल को भी प्रस्तुत करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है।

Yamuna Expressway: 4 साल बाद बढ़ा यमुना एक्सप्रेस-वे का टोल टैक्स, जानिए नई दरें

हमने विगत 5 वर्ष के अंदर मेट्रो के संचालन में भी सफलता प्राप्त की हैं आज देश के अंदर सर्वाधिक शहरी क्षेत्रों में मेट्रो का संचालन उत्तर प्रदेश का है। जहां पर हमारी वर्तमान में मेट्रो संचालित हो रही है। लखनऊ और कानपुर के लिए प्रारंभ करने जा रही हैं यद्यपि दोनों सिटी मेट्रो से भी जुड़ी हुई है लेकिन मेट्रो की आधार बनेगी इलेक्ट्रिक बस सेवा इसमें मेट्रो के विस्तार करने में भी प्रत्येक यात्री हैं प्रत्येक नागरिक को वायु और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने में हमें इसके माध्यम से सफलता प्राप्त की हैं।

Related posts

प्रयागराज में आज से 12 घंटे खुलेगा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क

Shailendra Singh

अश्विन चौबे का कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ा बयान, कहा- एक बूथ पर प्रतिदिन लगेंगे 100 टीके

Aman Sharma

मध्यप्रदेश आंदोलन। मंदसौर जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए राहुल गांधी

Rani Naqvi