featured यूपी

Yamuna Expressway: 4 साल बाद बढ़ा यमुना एक्सप्रेस-वे का टोल टैक्स, जानिए नई दरें

Yamuna Expressway: 4 साल बाद बढ़ा यमुना एक्सप्रेस-वे का टोल टैक्स, जानिए नई दरें

Yamuna Expressway: 1 सितंबर से यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना महंगा हो गया है। दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें चार साल बाद बढ़ा दी गई हैं।

ये भी पढ़ें :-

Accident in Karnataka: कर्नाटक में लॉरी और जीप भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 13 घायल

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण की बुधवार को हुई 74वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरें बढ़ाई जाएं।

उन्होंने बताया कि साल 2018 में दरें बढ़ाई गई थीं, तब से इनमें बढ़ोतरी नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि अदालत के दिशा निर्देशों के अनुसार एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा को लेकर 22 काम किए जाने थे, इन कामों के पूरा नहीं होने से यमुना प्राधिकरण टोल दरें नहीं बढ़ा रहा था।

कितनी हुई बढ़ोतरी
अधिकारी की माने तो बुधवार को यमुना प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में टोल दरें बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है। ग्रेटर नोएडा से आगरा तक सफर करने वाले कार चालकों को अब 16.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। बस-ट्रक को 90.75 रुपये और बड़े व्यवसायिक वाहनों को 173.25 रुपये बढ़े हुए टोल के रूप में चुकाने होंगे। अधिकारियों का कहना है कि पहली सितंबर से बढ़ी टोल दरें लागू कर दी जाएंगी।

क्या है नई दरें

  • टोल में बढ़ोतरी के बाद दोपहिया, ट्रैक्टर और तिपहिया वाहनों की वर्तमान दर 1.25 रुपये प्रति किमी ही रहेगी।
  • कार, जीप, वैन और हल्के वाहन की 2.50 रुपये प्रति किमी से बढ़कर 2.60 रुपये प्रति किमी हो जाएगी।
  • हल्के व्यवसायिक वाहनों की दर 3.90 रुपये प्रति किमी से बढ़कर 4.15 रुपये प्रति किमी हो गई है।
  • बस और ट्रक की वर्तमान दर 7.90 रुपये से बढ़कर 8.45 रुपये हो जाएगी।
  • तीन से छह धुरी वाहन की वर्तमान दर 12.05 रुपये प्रति किमी से बढ़कर 12.90 रुपये प्रति किमी होगी।
  • सात या उससे ज्यादा धुरी के वाहन की वर्तमान दर 15.55 से बढ़कर 16.60 रुपये प्रति किमी होगी।

Related posts

लखनऊः तो.., इसलिए उठी महिला के गिरफ्तारी की मांग, जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच

Shailendra Singh

लखनऊ: डेल्टा प्लस वेरिएंट के लिए सीएम योगी ने तैयार किया प्लान

Shailendra Singh

चारो तरफ से पड रही महंगाई की मार, एलपीजी और सीएनजी हुई महंगी

mahesh yadav