Breaking News featured देश हेल्थ

अश्विन चौबे का कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ा बयान, कहा- एक बूथ पर प्रतिदिन लगेंगे 100 टीके

d7d6f0de 3c16 4a33 94de 692c61b51b11 अश्विन चौबे का कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ा बयान, कहा- एक बूथ पर प्रतिदिन लगेंगे 100 टीके

नई दिल्ली। साल 2020 आते ही कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया था। अभी तक कोरोना से कोई भी देश बचकर नहीं निकल पाया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन दोगुने और रात चौगुनी की तरह ​इजाफा हो रहा है। आए दिन देश में हजारों की संख्या में कोराना के मरीज पाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सभी देश वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। इसके साथ कुछ देशों में कोरोना की वैक्सीन नागरिकों को दी जाने लगी है। वहीं भारत में भी लोगों के इस्तेमाल के लिए जल्द ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अश्विन चौबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में कहा है कि प्रतिदिन केवल 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा।

कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रक्रिया शुरू-

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में कहा है कि प्रतिदिन केवल 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा ताकि सभी को टीका दिया जा सके। भारत जल्द ही लोगों का टीकाकरण शुरू करने के लिए कमर कस रहा है। चौबे ने कहा है कि वे जल्द ही राज्यों को वैक्सीन को संभालने के लिए उपकरण भेजना शुरू करने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि हम राज्यों को कोविड-19 वैक्सीन के भंडारण और हैंडलिंग के लिए आवश्यक उपकरण भेजने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। प्रतिदिन एक बूथ पर केवल 100 लोगों को टीका दिया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अगर लॉजिस्टिक अनुमति देता है तो रोजाना वैक्सीन दिए जाने वाले लोगों की संख्या 200 तक भी जा सकती है। मंत्रालय ने ‘कोविड-19 वैक्सीन्स ऑपरेशनल गाइडलाइन्स’ नामक एक दस्तावेज भी जारी किया।

 

Related posts

फतेहपुर: जब दलदल में उतरकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

वैश्य सामाजिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं सीएम योगी, देखें लाइव वीडियो

Neetu Rajbhar

हिमालय पर अधिक शोध की आवश्यकता: पूर्व कुलपति यूएस रावत

Trinath Mishra