featured राजस्थान

राजस्थान : बाड़मेर में मौसम की मार, लगातार हो रही बारिश के चलते 175 सड़कें क्षतिग्रस्त

Floods risk in Uttarakhand due to heavy rains, damaged all highways

 

राजस्थान के बाड़मेर में बारिश का दौर लगातार जारी है । जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है ।

यह भी पढ़े

 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, ED ने घर से बरामद की थीं दो AK-47

बारिश के चलते क्षेत्र की 175 सड़कें क्षतिग्रस्त हाे चुकी है। इन सड़काें की मरम्मत साढ़े चार कराेड़ रुपए से हाेगी। इनकी मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से आपदा प्रबंधन के तहत सरकार काे प्रपोजल भेजा गया है।

 

heavy rain राजस्थान : बाड़मेर में मौसम की मार, लगातार हो रही बारिश के चलते 175 सड़कें क्षतिग्रस्त

पीडब्ल्यूडी के सब डिविजन-2 में 99 सड़क की मरम्मत के लिए 2.46 कराेड़ तथा बाड़मेर ग्रामीण की 76 सड़काें की मरम्मत के लिए 2.03 कराेड़ से हाेगी। क्षेत्र में लगातार बारिश के दौर तथा 13 अगस्त काे हुई 154 एमएम बारिश से 175 सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हालत यह है कि सड़कों में आधे से दो फुट तक गड्‌ढे हो हैं।

 

troops trapped, river drift, jeep, sirohi, up, police, crime

इससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है ताे कुछ स्थानाें पर गांवाें से संपर्क भी टूट गया है। कई स्थानों पर तो सड़क इस कदर उखड़ी है कि डामर का नामोनिशान तक मिट चुका है। गत वर्ष की तुलना में अधिक बरसात होने के कारण जिलेभर की सड़कें क्षतिग्रस्त है।

 

monsoon, new delhi, ncr, heavy rain, traffic jams, jam in many area

Related posts

तनाव और एंजाइटी का सबसे बेहतर समाधान, ऐसे मिलेगी तुरंत राहत

Aditya Mishra

लालू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना ,कहा-शासन रौब से चलता है, मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं

rituraj

पत्नी बेटे संग धोखाधड़ी के मामले में रामपुर से सपा के सांसद आजम खान जेल भेजे गए

Rani Naqvi