featured देश राज्य

सीएम केजरीवाल ने किया कांग्रेस पर वार कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेंगे मात्र 9 फीसदी वोट

kejriwal 3 सीएम केजरीवाल ने किया कांग्रेस पर वार कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेंगे मात्र 9 फीसदी वोट

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों में राज्य में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच होगा. वहीं, सबसे बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुल वोटों में से केवल 9 फीसदी वोट ही मिलेंगे.

सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल

ट्वीट कर साधा निशाना

उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा, “आप और बीजेपी में सीधी टक्कर. कांग्रेस को मात्र नौ प्रतिशत वोट.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को लगता है कि अगर दिल्ली के सभी सातों सांसद आम आदमी पार्टी (आप) के होते तो मेट्रो का किराया नहीं बढ़ता. उन्होंने कहा,”लोग सोचते हैं, केवल आप दिल्ली वालों के हक के लिए लड़ती है. बीजेपी/कांग्रेस के सांसद कभी दिल्ली वालों की नहीं सोचते और अगर सातों सांसद आप के होते तो सीलिंग नहीं होती और मेट्रो का किराया नहीं बढ़ता.”

लड़े थे चुनाव

आपको बता दें कि 2014 के आम चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बीजेपी के पीएम पद उम्मीदवार बने थे जिसके बाद उनकी ऐसी लहर चली कि राज्य में लोकसभा की सभी सात सीटों पर उनकी पार्टी ने अपना कब्ज़ा जमा लिया. इस लिहाज़ से देखने वाली बात होगी कि 2019 के आम चुनाव में क्या ये स्थिति बरकरार रहती है या अन्य पार्टियां बीजेपी के हाथों से सीट छीनने में कामयाब रहती हैं.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल, अहमद पटेल बने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष

केरल की बाढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय आपदा मांग को केंद्र सरकार ने ठुकराया

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

फानी का कहर: उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली व तेज हवा ने मचाई तबाही, 5 की मौत

bharatkhabar

कंजूरमार्ग मेट्रो कारशेड पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक लगाई रोक, जानें कब है इस मामले की अंतिम सुनवाई

Aman Sharma

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय महिला इंदिरा नूई का नाम शामिल

mahesh yadav