featured देश

सीएम अशोक गहलोत को हुआ कोरोना, पहले पत्नी हुईं थी संक्रमित

ashok 1 सीएम अशोक गहलोत को हुआ कोरोना, पहले पत्नी हुईं थी संक्रमित

कोरोना वायरस से देश में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 79 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए। इसी बीच खबर है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले कल अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित हो गई थीं। जिसके बाद अब दोनों घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। हालांकि मैं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने की कामना

इससे पहले सीएम गहलोत ने ट्वीट करके बताया था कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव आई हैं। और प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका इलाज शुरू हो गया है।

उन्होने ये भी कहा कि अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा। वहीं राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

कई नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

बता दें कि सीएम गहलोत के अलावा पिछले दिनों में और भी कई राजनीतिक दल के नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह, हरसिमरत कौर बादल के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

राजस्थान में कोरोना का हाल

अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 16,613 नए कोरोना के मामले मिले और 120 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 8,303 लोग रिकवर भी हुए। जिसके बाद राजस्थान में अब कोरोना के कुल 5,63,577 केस हो गए हैं। जिनमें 1,63,372 एक्टिव केस हैं।

Related posts

पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बात कतई नहीं मानूंगा: तेजप्रताप यादव

Rani Naqvi

केजीएमयू: बेसिक लाइफ सपोर्ट व एडवांस लाइफ सपोर्ट से गंभीर मरीजों को मिलेगा लाभ

Shailendra Singh

यहां कई गायों को हेलीकॉप्टर से कराना पड़ा एयरलिफ्ट, यह देख हर कोई हुआ इमोशनल

Rahul