featured देश बिहार राज्य

बिहार: कीचड़ में फंसा पूर्व सीएम मांझी का काफिला, कडी मशक्कत के बाद मिली राहत

manjhi बिहार: कीचड़ में फंसा पूर्व सीएम मांझी का काफिला, कडी मशक्कत के बाद मिली राहत

पटना: हल्की सी बारिश क्या हुई, बिहार के पू्र्व सीएम जीतन राम मांझी का काफिला अपने ही विधानसभा क्षेत्र में फंस गया। पूर्व सीएम के काफिला में जो एडवांस एस्कॉर्ट गाड़ियां थीं वो आधे घंटे तक फंसी रहीं।

manjhi बिहार: कीचड़ में फंसा पूर्व सीएम मांझी का काफिला, कडी मशक्कत के बाद मिली राहत

वहीं इस मामले पर बोलते हुए मांझी ने कहा जब बरसात आती है तभी ठेकेदार इन इलाकों में निर्माण कार्य शुरू करते है और यह निर्माण कार्य तीन सालों से किया जा रहा था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वो इसकी शिकायत करेंगे।

कीचड में फंसा मांझी का काफिला

मांझी का काफिला अचानक रुक जाने से उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मचा गया। सुरक्षा कर्मियों ने जब अपने वाहन से उतर कर देखा तो पता चला कि एडवांस एस्कॉर्ट में काफिले के आगे जाने वाले थाने के जो वाहन और एम्बुलेंस थे वो कीचड़ में फंसे हुए हैं। फिर कुछ ग्रमीणों ने पुलिस के साथ मिलाकर वाहनों को निकालने का प्रयास किया लेकिन उन्हें इसमें सफलता हासिल नहीं हुई।

ये मामला पूर्व मुख्यमंत्री सह-विधायक जीतनराम मांझी के अपने क्षेत्र का है। वो इमामगंज प्रखंड के मसारी गांव से होते हुए इमलिया गांव के एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। उसी दरम्यान मांझी के काफिला में शामलि पुलिस वैन और एम्बुलेंस तीन फीट कीचड़ में घंस गए।

कडी मशक्कत के बाद मिली राहत

करीब आधे घंटे तक काफिला रुका रहा और काफी मशक्कत के बाद जीतन राम मांझी के काफिले की गाड़ियों को उनके सुरक्षाकर्मियों के द्वारा निकाला जा सका।

Related posts

अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, ओबामा ने लौटाईं 12 करोड़ की प्राचीन मूर्तियां

bharatkhabar

बिहार अपडेट बिहार मे  404 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो हुआ वायरल, कोहली बोले- ये मेरी प्राइवेसी में दखल, अनुष्का शर्मा का फूटा गुस्सा

Rahul