featured Breaking News देश

अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, ओबामा ने लौटाईं 12 करोड़ की प्राचीन मूर्तियां

Modi America अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, ओबामा ने लौटाईं 12 करोड़ की प्राचीन मूर्तियां

वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के चौथे चरण में आज अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे। मोदी का एयरबेस पर भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बेस पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद शीर्ष अधिकारियों में भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और दक्षिण तथा मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल शामिल थे।

Statue 01 इसके बाद ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी को चोल वंश से जुड़ी अनोखी भेंट मिली। यही नहीं अमेरिका ने तस्करों से बरामद 12 प्राचीन मूर्तियां भारत को लौटाईं। स्वरूप की ट्वीट के मुताबिक, अमेरिका की अटॉर्नी जनरल लोरेटा लिंच ने कहा, “हमने आज चोरी हुई 200 से ज्यादा सांस्कृति चीजें भारत को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की।”

मोदी ने भारतीय प्रतिमाएं लौटाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का आभार जताया।

Statue

पीएम मोदी ने वॉशिंगटन पहुंचने के बाद अर्लिंग्टन शहीद स्मारक जाकर अज्ञात सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर भी उनके साथ थे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कोलंबिया अंतरिक्ष यान स्मारक भी गए और वहां उन्होंने कोलंबिया यान दुर्घटना में मारे गए लोगों की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मोदी ने इस दौरान अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला के परिवार से मुलाकात की।

2 साल में पीएम मोदी अपनी चौथी अमेरिकी यात्रा पर हैं। पीएम मोदी अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी निमंत्रण पर गए है।

Related posts

कर्नाटक में हो रही ज्यादती भाजपा को भविष्य में देगी बड़ी सीख: गहलोत

bharatkhabar

Coronavirus Case In India: फिर से लौट रहा कोरोना, देश में 2183 मरीज संक्रमित, 214 लोगों की मौत

Rahul

सीएम योगी ने किया ‘ब्रज रज महोत्सव’ का शुभारंभ, संतों के साथ किया भोजन

Saurabh