Coronavirus Case In India: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 लोगों की मौत हो गई जो कि देश के लोगों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, 1,985 लोग डिस्चार्ज भी हुए।
देश में एक्टिव केस 11,542
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 4, 25, 10, 773 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। एक्टिव केस की बात करें तो देश में ये 11,542 है। रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। प्रतिदिन पॉजिटिवटी दर .83 फीसदी है।
5,21,965 लोगों की कोरोना से मौत
भारत में अब तक 5,21,965 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना के कुल 4,30,44,280 केस हैं।
ये भी पढ़ें :-