देश राज्य

बिहार अपडेट बिहार मे  404 नए संक्रमित मिले

बिहार अपडेट बिहार मे  404 नए संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई  रिपोर्ट में बिहार के 404 नये संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों के साथ बिहार में कोरोना के कुल 11860 मामले हो गए हैं। 5 लोगों की मौत हो गई है।कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 95 हो गयी है।
 रिपोर्ट के हिसाव से नए संक्रमित मिल:
औरंगाबाद-2

बांका-2

भागलपुर-14

भोजपुर-20

बक्सर-2

दरभंगा-14

गया-34

गोपालगंज-13

जमुई-1

लखीसराय-1

शेखपुरा-1

समस्तीपुर-2

कैमूर-3

किशनगंज-4

वैशाली-5

मुंगेर-5

मधुबनी-5

नवादा-6

मधेपुरा-6

रोहतास-7

खगडिय़ा-16

नालंदा-19

पश्चिमी चंपारण-21

पटना-24

सारण-24

मुजफ्फरपुर-44

सहरसा-53

इन सब के बिच एक अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में  कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है और उन्हें अस्पतालों से घर लौटने की इजाजत दे दी गयी है। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने और कोरोना से बचाव की सलाह दि है । वही, राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य कोरोना संक्रमित 8765 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74.09 फीसदी हो गयी है। जबकि कोरोना संक्रमित 95 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

Related posts

केंद्र सरकार की राज्यों को हिदायत, 10% से ज्यादा हो संक्रमण दर तो आवाजाही करें बंद

pratiyush chaubey

राज्यसभा में तीन तलाक पर बीजेपी के सहयोगी भी साथ नहीं

Rani Naqvi

लखनऊ से बसपा की मेयर प्रत्याशी का वादा, शहर में महिलाओं के लिए बनेंगे ”पिंक टॉयलेट”

Breaking News