featured देश राज्य

छत्तीसगढ़ः विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में होगी मतगणना

छत्तीसगढ़ः विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में होगी मतगणना

छत्तीसगढ़ः विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत् आजीविका महाविद्यालय लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में मतगणना की जाएगी। ई.वी.एम को निर्धारित टेबल पर लाने और मतगणना के बाद ई.वी.एम. को सीलिंग रूम तक ले जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सी.आर.प्रसन्ना द्वारा विधानसभावार अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

 

छत्तीसगढ़ः विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में होगी मतगणना
छत्तीसगढ़ः विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में होगी मतगणना

इसे भी पढ़ेःछत्तीसगढ़ःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने किया जंगल सफारी का भ्रमण

मिली खबर के मुताबिक विधानसभा सिहावा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को टेबल क्रमांक एक से सात तक और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत नगरी को टेबल क्रमांक 8 से 14 तक का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यहां ई.वी.एम. परिवहन के लिए टेबल क्रमांक एक से 7 तक लोक निर्माण विभाग के वॉटरमैन कैलाश कुमार साहू, भृत्य टिकेश्वर तारम, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खरतुली सुनील कुमार साहू, विद्युत यांत्रिकी अनुभाग गंगरेल के राधेलाल नागपुरे, चौकीदार गैंदराम निषाद और नंदकुमार यादव की ड्यूटी लगाई गई है।

गौरतलब है कि इस तरह टेबल क्रमांक 8 से 14 तक कौशल विकास प्राधिकरण के भृत्य सुनील मीनपाल, शासकीय महाविद्यालय नगरी अशोक कुमार ध्रुव, कृषि उपज मंडी धमतरी रमेश दुबे, जनपद पंचायत कुरूद उगेश कुमार, रमेश यादव, कृषि विधानसभा कुरूद में टेबल क्रमांक 1 से 7 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद और टेबल क्रमांक 08 से 14 तक मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत कुरूद को प्रभारी अधिकारी बनाया  है।

Related posts

ब्रेक्सिट चौंकाने वाला, पर आरबीआई तैयार: राजन

bharatkhabar

UP Chunav: सीएम योगी जनता के सामने पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड, लखनऊ में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल दाखिल करेंगे नामांकन

Neetu Rajbhar