featured देश

छत्तीसगढ़ःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने किया जंगल सफारी का भ्रमण

छत्तीसगढ़ःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने किया जंगल सफारी का भ्रमण

राज्य शासन के ‘हमर छत्तीसगढ़ योजना’ के तहत आज सवेरे राजनांदगांव, खैरागढ़, कवर्धा, धमतरी और पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 573 सदस्य अध्ययन भ्रमण पर रायपुर पहुंचे।

इसे भी पढ़ेः  छत्तीसगढ़ में हाथी ने छोड़ा हाथ का साथ,चुनाव पर पड़ेगा असर

छत्तीसगढ़ःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने किया जंगल सफारी का भ्रमण
छत्तीसगढ़ःछत्तीसगढ़ःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने किया जंगल सफारी का भ्रमण

बता दें कि कि दो दिनों के अध्ययन प्रवास के पहले दिन आज उन्होंने अटल नगर में जंगल सफारी और मंत्रालय (महानदी भवन) देखा। उन्होंने रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में खेती की उन्नत तकनीकों और आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में भी जानकारी ली।

अध्ययन भ्रमण पर आए राजनांदगांव जिले के 225, धमतरी के 131, कबीरधाम के 112 तथा कांकेर जिले के 105 प्रतिनिधियों ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर अटल नगर के उपरवारा के होटल प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण एवं समूह चर्चा में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि दौरान उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्य अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन कल 29 सितम्बर को पुरखौती मुक्तांगन, छत्तीसगढ़ विधानसभा, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और साइंस सेंटर का भ्रमण करेंगे।

महेश कुमार यादव

Related posts

घूस लेने के मामले में IAS को बिहार से बाहर तबादला करने का आदेश

bharatkhabar

आज मुकेश अंबानी के घर का घेराव करेंगे मुंबई के किसान

Shagun Kochhar

ऑस्ट्रेलिया में कोवैक्सीन को मिली मजूंरी, भारतीय यात्रियों के लिए खुशखबरी

Rahul