featured यूपी राज्य

UP Chunav: सीएम योगी जनता के सामने पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड, लखनऊ में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल दाखिल करेंगे नामांकन

pjimage 52 UP Chunav: सीएम योगी जनता के सामने पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड, लखनऊ में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल दाखिल करेंगे नामांकन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को जनता के सामने भाजपा सरकार की 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इस दौरान सीएम योगी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करेंगे। 

क्या है कार्यक्रम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आज सुबह 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के सामने भाजपा शासित योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। साथ ही केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे।

कल दाखिल करेंगे नामांकन

भाजपा की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम योगी कल गोरखपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान सीएम योगी के साथ भाजपा रणनीतिकार एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम योगी गोरक्षा पीठ के दर्शन व पूजा-पाठ करेंगे। वही गृह मंत्री अमित शाह प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

कार्यक्रम में हुआ बदलाव 

आपको बता दें पहले सीएम योगी तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर जा रहे थे। लेकिन कार्यक्रम में बदलाव हुआ है और सीएम योगी आज यानी गुरुवार को पार्टी महानगर, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के संग बूथ अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित करेंगे और फिर दोपहर 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे।

 

Related posts

14 सितंबर से शुरू होगा NEET SS 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री वाले छात्र कर सकते हैं आवेदन

Nitin Gupta

Rajasthan News: पीएम मोदी के आगमन से पहले पुलिस की कार्रवाई, विस्फोटक पदार्थ के सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

Rahul

#Tokyo2020: बुलंदशहर के अरविंद रोइंग में 5वें स्थान पर, गांव में खुशी का माहौल

Shailendra Singh