Breaking News खेल

किंग्स इलेवन पंजाब की तूफानी पारी के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स हुई असहाय

ipl started from today किंग्स इलेवन पंजाब की तूफानी पारी के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स हुई असहाय

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की। 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब के लिए केएल राहुल का बल्ला कहर बरपा रहा है।
उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। ये इस सीजन का तीसरा सबसे तेज अर्द्धशतक है। राहुल अपनी पारी में 5 चौके, 5 छक्के लगा चुके हैं। पंजाब ने 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए हैं।
राहुल 59 और क्रिस गेल 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले चेन्नई ने फॉफ डु प्लेसिस के 96 रनों की मदद से 5 विकेट पर 170 रन बनाए। डु प्लेसिस और रैना की पार्टनरशिप चेन्नई की पारी का आकर्षण रही। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े।
इस दौरान प्लेसिस और रैना ने अपने अर्द्धशतक पूरे किए। रैना 38 गेंदों में 53 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाकर आउट हुए। सैम कुर्रन की गेंद पर उन्हें शमी ने कैच किया।

Related posts

बूढ़ों को ठगने के आरोप में मेरठ से युवक गिरफ्तार

Trinath Mishra

मिशन 2022: दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, करेंगे चुनावी मंथन

Shailendra Singh

अनुच्छेद 370: ब्रिटेन बोला- शांति बनाए रखें दोनों देश, आपसी सहमति से लें काम

bharatkhabar